ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 जनवरी को आ रहा होम फर्स्ट फाइनेंस का IPO, जानें कितना फायदेमंद?

IPO का कुल इशू साइज करीब 1153 करोड़ रुपयों का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPO को लेकर बाजार में अच्छे माहौल के बीच मोर्टगेज फाइनेंशियर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (HFFC) ने अपने पब्लिक ऑफर का ऐलान कर दिया है. IRFC और इंडिगो पेंट्स के बाद यह 2021 का तीसरा IPO है. निवेशक 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच कंपनी के शेयरों के लिए रूचि दिखा सकते है. आइए जानते है HFFC और इसके IPO के बारे में अहम बातें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPO के शेयर आवंटन के 29 जनवरी तक फाइनल हो जाने की उम्मीद है, जिसके बाद NSE और BSE में स्टॉक की लिस्टिंग 3 फरवरी को हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी मिडिल और लो इनकम ग्रुप के लोगों को होम लोन मुहैया कराती है. कंपनी द्वारा लोन मुख्यतः पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए होता है. 2010 में शुरू किए गए इस कंपनी का विस्तार गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत 11 राज्यों में है. HFFC द्वारा अब तक 50,000 से भी ज्यादा लोन जारी किए जा चुके है. वित्त वर्ष 21 के पहले छमाही के अनुसार कंपनी का नेट वर्थ 988 करोड़ रुपयों का था.

IPO से जुटाए पैसे के इस्तेमाल HFFC भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करेगा.

क्या है इशू साइज?

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के इस IPO में 265 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे जबकि बाकी 888.71 करोड़ के शेयर वर्तमान निवेशकों और प्रमोटर के ऑफर फॉर सेल (OFS) के होंगे. एंकर निवेशक कंपनी के शेयरों में 20 जनवरी को रूचि दिखा सकते है.

HFFC IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों, 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा जबकि बचे 15% शेयर नॉन इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के लिए होंगे.

प्राइस बैंड और लॉट-

इस पब्लिक इशू में शेयरों की बिक्री के लिए ₹517-₹518 रूपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से 28 या उसके मल्टीपल में शेयरों के लिए अपनी रूचि दिखा सकते है. अपर प्राइस बैंड पर इस तरह एक लॉट के लिए इन्वेस्टर को ₹14,504 निवेश करने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं उम्मीदें?

शेयर बाजार में बड़ी तेजी के बीच आ रहे लगभग सारे IPO को प्रीमियम पर लिस्टिंग मिली है. ऐसे में होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी को भी लेकर ऐसी उम्मीद की जा रही है.

कंपनी का लोन एसेट कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) वित्त वर्ष 2018 से 20 के बीच करीब 63% की दर से बढ़ा है. 30 सितम्बर 2020 के अनुसार कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 3730 करोड़ जबकि ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) इसका 0.74% था. हालांकि कोरोना संकट के कारण व्यापार पर असर पड़ा है, कंपनी ज्यादा लोन्स के दम पर अगले वित्त वर्ष करीब 30% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है.

इशू ने एनुअलाइज्ड PE का करीब 38 गुणा कंपनी का वैल्यूएशन लगाया है. यह वैल्यूएशन मॉडरेट से फेयर माना जा सकता है. कंपनी का समकक्ष (peer) आवास फाइनेंशियर 62 गुणा PE पर ट्रेड कर रहा है.
इकोनॉमिक टाइम्स से अभय डोशी, फाउंडर, अनलिस्टेडअरेना. कॉम
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक IPO से पहले ग्रे (grey) मार्केट में कंपनी का शेयर 20% यानी करीब 90-100 रूपये के प्रीमियम पर व्यापार कर रहा है.
निवेशकों को यह इशू केवल लिस्टिंग पर फायदे के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए और लांग टर्म दृष्टिकोण से एक्यूमुलेट करने के लिए करेक्शन का इंतजार करना चाहिए.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन से AR रामचंद्रन, को-फाउंडर, टिप्स2ट्रेड
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुक मैनेजर-

इस पब्लिक इशू के लिए ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, क्रेडिट सुइसे सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड लीड मैनेजर की भूमिका में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×