ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार: बीते हफ्ते इन कंपनियों में बना जोरदार पैसा,11% तक कमाई

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.60% मजबूत हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए मोटे तौर पर अच्छा रहा. हफ्ते के 3 ट्रेडिंग सेशन में मार्केट फ्लैट बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर भी बनाया. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के निफ्टी के टॉप 5 शेयरों पर-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले शुक्रवार (05 जनवरी) के क्लोजिंग प्राइस (price) से लेकर 12 फरवरी के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के कुल 50 में 33 शेयरों में नेट आधार पर तेजी रही.

हिंडालको (शेयर प्राइस- 290.80 | कुल उछाल- 10.97%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर व्यापार के लिहाज से भारत में बड़ा नाम है. पिछले 1 वर्ष में शेयर बाजार में 50.17% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 65,330 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में हिंडालको का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर तिमाही के 387 करोड़ की तुलना में 1875 करोड़ रहा.

अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 616.60 | कुल उछाल- 8.76%)-

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. 1,25,277 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 64.82% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 1396 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 1580 करोड़ पर पहुंच गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.60% मजबूत हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस (शेयर प्राइस- 2041.60 | कुल उछाल- 6.13%)-

मुंबई मुख्यालय वाली रिलायंस एक मल्टीनेशनल कांगलोमेरेट है. ₹13,15,831 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 40.17% की बड़ी उछाल देखी गई है. दिसंबर क्वाटर में रिलायंस का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर के 10,497 करोड़ की तुलना में 14,819 करोड़ रहा.

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 10,278.80 | कुल उछाल- 5.73%)-

एसेट मैनेजमेंट, कर्ज वितरण, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरंस सेवा देने वाली यह कंपनी बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. 1,63,574 करोड़ के मार्केट कैप वाले बजाज फिनसर्व ने पिछले 1 साल में 5.19% की उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में बढ़कर 2081 करोड़ रहा जो सितम्बर तिमाही में 1618 करोड़ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ जाने माने शेयर जैसे HDFC बैंक, आईशर मोटर्स, NTPC, IOC, ITC, इत्यादि इस हफ्ते गिरावट में रहे.

ICICI बैंक (शेयर प्राइस- 647.60 | कुल उछाल- 5.45%)-

भारत में बैंकिंग की 'बिग 4' कंपनियों में से एक ICICI बैंक का विस्तार भारत में 5275 शाखाओं के अलावा 17 अन्य देशों में है. अंतिम 12 महीनों में 17.90% का मुनाफा देने वाले ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,47,392 करोड़ का है. दिसंबर क्वाटर में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 5426 करोड़ से बढ़ते हुए 6219 करोड़ पर पहुंच गया.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा ऐक्सिस बैंक, ग्रसिम, HDFC लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट, इत्यादि शेयरों में भी इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×