ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए इस हफ्ते शेयर बाजार में 14% तक मुनाफा बनाने वाले शेयरों से

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 3.39% मजबूत हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता शानदार रहा. हफ्ते के 5 में से 3 सेशन में बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. उछाल से BSE सेंसेक्स इंडेक्स 50,500 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, NSE निफ्टी भी 15,150 के करीब है. मार्केट में तेजी के पीछे कोविड की स्थिति में सुधार और रिटेल निवेशकों द्वारा बड़ी खरीद अहम वजहें रही. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा मुनाफा बनाने वाले शेयरों पर-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निफ्टी के कुल 50 में से 38 शेयर इस हफ्ते नेट आधार पर चढ़े.

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 1016.00 | कुल उछाल- 14.05%)-

1994 में शुरू होने वाला इंडसइंड बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. बीते 1 वर्ष में 192% का जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस बैंक का मार्केट कैप 78,590 करोड़ रुपयों का है. मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 830 करोड़ की तुलना में 926 करोड़ रहा.

SBI (शेयर प्राइस- 401.20 | कुल उछाल- 11.31%)-

बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. ₹3,58,055 करोड़ के मार्केट कैप वाले SBI के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 164% का रिटर्न दिया है. मार्च क्वार्टर में बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के 6402 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 7270 करोड़ हो गया.

निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते में 3.39% मजबूत हुआ. बीते हफ्ते NSE का यह इंडेक्स 0.98% टूटा था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (शेयर प्राइस- 818.95 | कुल उछाल- 10.45%)-

मुंबई मुख्यालय वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमेटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 1,01,811 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश को दोगुना किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस सितम्बर के 96 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 272 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निफ्टी पैक में UPL, बजाज फिनसर्व, IOC और पावर ग्रिड के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर भी बनाया.

HDFC बैंक (शेयर प्राइस- 1497.30 | कुल उछाल- 7.96%)-

मुंबई हेडक्वार्टर वाला HDFC बैंक, एसेट और मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है. 8,25,785 करोड़ के मार्केट कैप वाले HDFC बैंक का शेयर 52 हफ्तों में 74% चढ़ा है. मार्च तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर के 8760 करोड़ की तुलना में मामूली तौर पर कम होते हुए 8444 करोड़ रहा.

इस हफ्ते कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में भारती एयरटेल, GAIL, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, ITC, JSW स्टील इत्यादि शामिल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICICI बैंक (शेयर प्राइस- 642.45 | कुल उछाल- 7.56%)-

भारत में बैंकिंग की 'बिग 4' कंपनियों में से एक ICICI बैंक का विस्तार भारत में 5275 शाखाओं के अलावा 17 अन्य देशों में है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 111% रिटर्न देने वाले ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,44,563 करोड़ का है. बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में दिसंबर तिमाही के 6219 करोड़ की तुलना में गिरते हुए 5277 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, टाइटन, UPL, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स इत्यादि के शेयरों ने भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×