ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की दूसरी लहर में ये शेयर रहे उफान पर, बनाया 40% तक मुनाफा

कोरोना की दूसरी लहर में बंपर मुनाफे वाले चुनिंदा शेयर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविड के चलते बीते वर्ष नुकसान झेल चुका भारतीय शेयर बाजार दूसरी लहर के दौरान मजबूत दिखा. कोरोना मामलों के पहले के शिखर स्तरों से 4 गुना से भी ज्यादा हो जाने के बावजूद मार्केट में बड़ी गिरावट नहीं रही. अब मामलों के घटने के साथ ही बाजार ने चढ़ते हुए अपना नया शिखर भी बना लिया है. आइए देखते हैं कोविड की दूसरी लहर के दौरान किन शेयरों ने बनाया सर्वाधिक मुनाफा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अप्रैल 4 को भारत में पहली बार कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. अब मामले घटते हुए फिर 1 लाख के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. ऐसे में हमने दूसरे लहर के साक्षी रहे इन दो महीनों में निफ्टी के स्टॉक्स का उतार चढ़ाव देखा.

JSW स्टील (शेयर प्राइस- 721.20 | कुल उछाल- 39.36%)-

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है. बीते 1 वर्ष में 275% का रिटर्न देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,74,329 करोड़ रुपयों का है. JSW स्टील का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में दिसंबर तिमाही के 2674 करोड़ की तुलना में चढ़ते हुए 4179 करोड़ रहा.

UPL (शेयर प्राइस- 836.25 | कुल उछाल- 29.40%)-

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) विभिन्न तरह के केमिकलों में डील करने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. ₹63,893 करोड़ के मार्केट कैप वाले कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 98% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में UPL का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 951 करोड़ की तुलना में अच्छी उछाल के बाद 1301 करोड़ पर आ गया है.

निफ्टी 50 इंडेक्स कोविड की दूसरे लहर के दौरान 7.05% मजबूत हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 1120.70 | कुल उछाल- 29.15%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. 1,26,245 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाटा स्टील के शेयर ने 1 वर्ष में निवेश पर 250% का रिटर्न दिया है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के 3922 करोड़ की तुलना में बड़ी उछाल के बाद 7011 करोड़ पर आ गया है.

बीते 2 महीनों में निफ्टी के कुल 50 में से 41 शेयर नेट आधार पर चढ़े हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 12,155.65 | कुल उछाल- 28.20%)-

एसेट मैनेजमेंट, कर्ज वितरण, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर ध्यान देने वाली यह कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. 1,93,441 करोड़ के मार्केट कैप वाले बजाज फिनसर्व का शेयर 52 हफ्तों में 136% चढ़ा है. बजाज फिनसर्व का नेट प्रॉफिट मार्च क्वाटर में दिसंबर तिमाही के 2081 करोड़ की तुलना में नीचे रहते हुए 1744 करोड़ रहा.

कोविड की दूसरी लहर के दौरान HDFC लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, ITC, HCL टेक, ब्रिटानिया, श्री सीमेंट, इंफोसिस और HUL के शेयर कमजोर हुए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विप्रो (शेयर प्राइस- 541.20 | कुल उछाल- 27.2%)-

बेंगलुरु मुख्यालय वाली विप्रो IT और बिजनेस सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 150% रिटर्न देने वाले IT कंपनी का मार्केट कैप 2,96,535 करोड़ का है. मार्च तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर के 2987 करोड़ की तुलना में मामूली तौर पर कम होते हुए 2973 करोड़ रहा.

उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (26%), SBI (22%), ONGC (21%), बजाज फाइनेंस (20%), बजाज ऑटो (18%), डिवीस लैब्स (18%), इत्यादि के शेयरों ने भी इस दौरान अच्छा मुनाफा बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×