ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में बीते हफ्ते रहा इन स्टॉक्स का जलवा, 6.4% तक रिटर्न

इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल उछाल 1.96% का रहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीता हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा. उछाल के बाद पांचों दिन शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स तेजी के दम पर पहली बार 48,000 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 14,000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा. इस बीच कुछ स्टॉक्स का प्रदर्शन बाकियों की तुलना में स्वाभाविक तौर पर बेहतर था. आइए जानते है किन 5 शेयरों ने इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा दिया.

पिछले गुरुवार (24 दिसंबर) के बंद मूल्य (price) से लेकर 01 जनवरी के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के 50 में कुल केवल 40 शेयरों में साप्ताहिक दृष्टिकोण से उछाल दर्ज किया गया. इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल उछाल 1.96% का रहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JSW स्टील (शेयर प्राइस- 389.70 | कुल उछाल- 6.40%)-

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी हैं. शेयरखान द्वारा 3 दिसंबर को जारी रिकमेन्डेशन में स्टॉक के लिए बाय (Buy) रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 432 रूपये का दिया गया है. 94,199 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर ने पिछले 1 साल में 45.36% का अच्छा रिटर्न दिया है. JSW स्टील का नेट प्रॉफिट सितम्बर क्वार्टर में जून के -146 करोड़ के मुकाबले बड़े तौर पर सुधरते हुए 1692 करोड़ पर पहुंच गया था.

टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 186.50 | कुल उछाल- 6.00%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. ICICI डायरेक्ट द्वारा शेयर के लिए टारगेट प्राइस 210 रूपयों का दिया गया हैं. पिछले 1 वर्ष में 1.1% मजबूत होने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप 57,609 करोड़ रुपयों का हैं. दूसरे क्वाटर में टाटा मोटर्स का नेट लॉस घटते हुए जून के 2190 करोड़ की तुलना में 1212 करोड़ रहा.

0

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 900.15 | कुल उछाल- 5.55%)-

1994 में शुरू होने वाला इंडसइंड बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. मनीकंट्रोल के समीत चवन द्वारा दिए गये रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 850.95 रूपये का जो टारगेट प्राइस दिया गया था यह उससे काफी आगे निकल चुका हैं. 68,107 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 39.36% की बड़ी गिरावट देखी गई है. दूसरे क्वार्टर में बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए जून के 460 करोड़ की तुलना में 647 करोड़ रहा.

अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 503.85 | कुल उछाल- 5.29%)-

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. CLSA के अनुसार इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 540 रुपयों का है. 1,02,369 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले 1 साल में करीब 33.42% की बड़ा उछाल देखा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सितम्बर क्वार्टर में 695 करोड़ रहा, जो जून तिमाही में 286 करोड़ रुपये था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्ट्राटेक सीमेंट (शेयर प्राइस- 5290.80 | कुल उछाल- 4.88%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी अल्ट्राटेक सीमेंट एक जानी मानी सीमेंट कंपनी हैं. ICICI सिक्योरिटीज द्वारा जारी रिकमेन्डेशन के अनुसार कंपनी के शेयर 5800 रूपये तक पहुंचने की संभावना बताई गई है. अंतिम 12 महीनों में 30.15% का मुनाफा देने वाले इस स्टॉक का मार्केट कैप 1,52,712 करोड़ का हैं. सितम्बर क्वाटर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून के 805 करोड़ से सुधरकर 1208 करोड़ पर पहुंच गया.

इन पांच टॉप स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते कमाई देने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में आइशर मोटर्स, UPL, SBI टाइटन कंपनी इत्यादि रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे भारती एयरटेल, सिप्ला, HUL, बजाज फिनसर्व इत्यादि ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×