ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप शेयर: पिछले हफ्ते 31% तक रिटर्न देने वाले निफ्टी के स्टॉक्स

इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल तेजी 0.60% की रही.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीता हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मिश्रित रहा. अलग अलग दिन मार्केट में तेजी, गिरावट और स्थिरता देखी गई. शुक्रवार की गिरावट से सेंसेक्स बढ़त गवांते हुए 49,000 के करीब आ गया जबकि निफ्टी भी ट्रेड में 14,450 के पास रहा. आइए जानते है निफ्टी के किन 5 शेयरों ने इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले शुक्रवार (8 जनवरी) के बंद मूल्य (closing price) से लेकर 15 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस तक निफ्टी के 50 में कुल 27 शेयरों में साप्ताहिक दृष्टिकोण से उछाल दर्ज की गई. इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल तेजी 0.60% की रही.

टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 260.30 | कुल उछाल- 31.37%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल द्वारा जारी रिकमेन्डेशन में स्टॉक के लिए 252 रुपये का जो टारगेट प्राइस दिया गया था उससे यह स्टॉक पहले ही आगे निकल चुका है. 80,405 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर ने पिछले 1 साल में 29.32% का अच्छा रिटर्न दिया है. टाटा मोटर्स का नेट लॉस सितम्बर क्वाटर में जून के -8384 करोड़ के मुकाबले बड़े तौर पर सुधरते हुए -348 करोड़ पर पहुंच गया था.

0

भारती एयरटेल (शेयर प्राइस- 602.65 | कुल उछाल- 11.55%)-

यह टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के बाद अपने सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल द्वारा दिसंबर में दिए रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 650 रूपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. पिछले 1 वर्ष में 28.81% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 3,28,779 करोड़ रुपयों का है. दूसरे क्वाटर में एयरटेल का नेट लॉस प्रॉफिट में बदलते हुए जून के -15357 करोड़ की तुलना में 8 करोड़ रहा.

ITC (शेयर प्राइस- 217.85 | कुल उछाल- 8.11%)-

कोलकाता में हेडक्वाटर वाली मल्टीनेशनल कांगलोमेरेट कंपनी ITC की स्थापना 1910 में हुई थी. यस सिक्योरिटीज द्वारा दिए गये रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 226 रूपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. 2,68,066 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 10% की गिरावट देखी गई है. दूसरे क्वाटर में FMCG कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए जून के 2567 करोड़ की तुलना में 3418 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा एंड महिंद्रा (शेयर प्राइस- 819.65 | कुल उछाल- 6.38%)-

मुंबई मुख्यालय वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमेटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 840 रुपयों का है. 1,01,898 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 43.86% की बड़ी उछाल देखी है. कंपनी का नेट लॉस सितम्बर क्वाटर में 96 करोड़ रहा जो जून तिमाही में 196 करोड़ था.

SBI (शेयर प्राइस- 303.85 | कुल उछाल- 6.24%)-

बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. एडलवाइस द्वारा रिकमेन्डेशन में दिए गए 305 रूपये के टारगेट प्राइस के यह काफी करीब है. अंतिम 12 महीनों में करीब 6% का घाटा देने वाले इस स्टॉक का मार्केट कैप 2,71,174 करोड़ का है. सितम्बर क्वाटर में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून के 5203 करोड़ से सुधरकर 5403 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन पांच टॉप स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते कमाई देने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में GAIL, UPL, IOC, BPCL, कोल इंडिया, ग्रसिम इत्यादि रहे.

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, इत्यादि ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×