रिलायंस जियो पर स्विच करने की सोच रहे हैं तो लीजिए आपके लिए एयरटेल की तरफ से एक अच्छी खबर आ गई है.
एयरटेल ने 4G और 3G के रेट्स में 80 फीसदी की कटौती कर दी है. अब प्रीपेड ग्राहकों को स्पेशल स्कीम के 1498 रुपए के रीचार्ज पर 28 दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा. फिर आप इस पैक में 51 रुपए का रीचार्ज कर 1 जीबी का डेटा ले सकते हैं. ये छूट 12 महीने तक रहेगी और आप कितनी बार भी रीचार्ज करा सकते हैं.
फिलहाल कंपनी 1 जीबी 3 जी- 4जी डेटा 259 रुपए में देती है. जल्द ही 748 रुपए में एक और स्पेशल स्कीम आ रही है जिसमें 99 रुपए के रीचार्ज पर 1 महीने के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि सारे प्रीपेड स्कीम दिल्ली में चालू हो गए हैं और 31 अगस्त से पूरे देश में लागू कर दिए जाएंगे. कुछ रिमोट एरिया में एयरटेल तेजी से 4जी नेटवर्क के विस्तार का भी प्लान कर रहा है.
इन नई स्कीम से हम डाटा प्लान की कीमतों को नए फॉर्मेट में डाल रहे हैं. इससे हमारे ग्राहकों को अपने पुराने खर्च पर ही ज्यादा सुविधा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.अजय पुरी, निदेशक, भारती एयरटेल
भले ही एयरटेल ये दावा कर रही है कि कीमतों को घटाने का मकसद उपभोक्ताओं को कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देना है. और वहीं रिलायंस जियो फ्री इंटरनेट का तोहफा देकर लोगों को लुभा रही है. ये समझना मुश्किल नहीं कि कीमतों में कटौती एयरटेल की मजबूरी भी हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)