ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 120 Km

Electric Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

AMO Electric Bikes ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus पेश किया है, जो कि 15 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 km चलने की क्षमता रखता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMO Electric Bikes ने इस नए Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की (एक्स-शोरूम) कीमत 1,10,460 रुपये रखी गई है. इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को देशभर में उपलब्ध 140 डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता हैं. Jaunty Plus को पांच कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, और येलो-ब्लैक शामिल हैं.

0

फीचर्स की बात करें, तो Jaunty Plus e-scooter क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और मोबाइल या अन्य पोर्टेबल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V/40Ah क्षमता की लिथियम बैटरी लगाई गई है. जैसा कि पहले बताया गया, कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे और यह फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगा है. इसमें फिक्स और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×