ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर चमके, जानिए इनकी कंपनियों का क्या है हाल

रिलायंस ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियां हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में काम करती हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (Anil Ambani Group) की कंपनियों ने शेयर बाजार निवेशकों का बीते एक साल में जबरदस्त फायदा कराया है. ADAG ग्रुप की कंपनियों ने निवेशकों को 150-250% तक का मुनाफा सिर्फ एक साल के अंदर दिया है. कई सारे शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ग्रुप की कंपनी के शेयरों के चलने के पीछे कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन है. कंपनियां अपने कर्ज को कम करती जा रही हैं और दूसरी तरफ कंपनियां रिजॉल्यूशन प्रक्रिया से भी तेजी से निकल सकती हैं. इसलिए निवेशकों में उम्मीद जागी है कि कंपनियां आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा कमाएंगी.

आइए अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों और उनमें पिछले दिनों आए बदलावों को समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियां हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में काम करती हैं.

बीते एक साल में रिटर्न

  • रिलायंस कैपिटल 178%

  • रिलायंस कम्यूनिकेशंस 257%

  • रिलायंस इंफ्रा 328%

  • रिलायंस पावर 391%

  • रिलायंस होम फाइनेंस 180%

  • रिलायंस नेवल इंजीनियरिंग्स 161%

कंपनियों की छवि बेहद खराब रही

इन कंपनियों ने एक साल के अंदर दो-चार गुना रिटर्न भले ही कमाकर दिए हों, लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि कंपनियों के फंडामेंटल इतने मजबूत नहीं रहे हैं. कंपनियां हमेशा भारी कर्ज में रही हैं, कंपनियों के मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इन कंपनियों के शेयरों को पेनी स्टॉक्स भी कहा जाता है. ये ऐसे स्टॉक्स होते हैं, जिनकी कीमत बहुत कम होती है और ये थोक में खरीदे जा सकते हैं. आम तौर पर इन शेयरों को नौसिखिया निवेशक बिना किसी अनुमान, अध्ययन के खरीद लेते हैं. लेकिन पिछले एक साल में इन शेयरों में आई तेजी के बाद बाजार में कंपनियों की बेहतरी की चर्चा होने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस पावर

बीते एक साल में पावर के क्षेत्र में काम करने वाले इस कंपनी ने 391%रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 3,857 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर फिलहाल 14 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते कंपनी ने ऐलान किया था कि 1,325 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके कंपनी रकम जुटाएगी. इस नई रकम से कंपनी अपना कर्ज कम कर सकेगी और निवेश के लिए फ्रेश इक्विटी भी होगा.

रिलायंस इंफ्रा

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 328% का मुनाफा कराया है. कंपनी का शेयर अब 91 रुपये के स्तरों पर कारोबार कर रहा है. 7 जून को कंपनी के बोर्ड ने 550.56 करोड़ के प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. इससे कंपनी को अपना कर्ज घटाने में मदद मिलेगी और नया निवेश मिलेगा. कंपनी अपने एसेट मॉनेटाइज करने पर भी विचार कर रही है, इससे कंपनी को कर्ज घटाने में मदद मिलेगी.

रिलायंस कम्यूनिकेशंस

बीते एक साल में इस शेयर ने भी गजब की तेजी दिखाई है. कंपनी ने निवेशकों को करीब 257% का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर की फिलहाल कीमत 3.75 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,037 करोड़ रुपये है. दिसंबर में रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने कहा था कि कंपनी पर अब कुल कर्ज 26,000 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी पर फाइनेंशियल ईयर 2020 में 30,737 करोड़ कर्ज था. जाहिर सी बात है कि कंपनी का कर्ज घट रहा है और कंपनी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है.

रिलायंस कैपिटल

कंपनी ने बीते एक साल में 178% मुनाफा कमाकर अपने निवेशकों को दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 566 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर करीब 22 रुपये के स्तरों पर कारोबार कर रहा है. रिलायंस कैपिटल पर दो साल पहले 46,160 करोड़ रुपये कर्ज था, ये कर्ज अब घटकर 26,887 करोड़ रुपये हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×