ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लिपकार्ट के को-फांउडर ने माना- खराब परफॉर्मेंस के चलते हटाया गया

जनवरी में ही सचिन बंसल को कंपनी के सीईओ पद से हटाया गया था. बंसल ने कहा- ई-कॉमर्स में जो परफॉर्म करेगा, वही टिकेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • फ्लिपकार्ट के को-फांउडर सचिन बंसल का खुलासा.
  • कंपनी ने खराब परफॉर्मेंस के चलते हटाया.
  • सचिन को इसी साल जनवरी में सीईओ पद से हटाया था.
  • कंपनी ने पिछले महीने 300 कर्मियों को हटाने की कही थी बात.
  • 2007 में शुरू की गई थी फ्लिपकार्ट.

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फांउडर सचिन बंसल ने एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनको खराब परफॉर्मेंस के चलते सीईओ के पद से हटाया गया. सचिन ने यह बात बेंगलुरू में कंपनी की टाउनहॉल मीटिंग में कही.

दरअसल, इसी साल जनवरी महीने में सचिन बंसल को सीईओ पद से हटा कर एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद दिया गया था. उनकी जगह सीईओ के पद पर अब बिन्नी बंसल को बैठाया गया है. आपको बता दें कि दोनों ही अमेज़न के कर्मचारी रह चुके हैं और दोनों आपस मे रिश्तेदार नहीं हैं.

कंपनी ने नॉन-परफॉर्मर को हटाने की कही थी बात

कंपनी ने पिछले महीने 300 कर्मचारियों को हटाने की बात कही थी. मनी भास्कर में छपी खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट की हाल की वैल्युएशन 1500 करोड़ डॉलर से घटकर 1100 करोड़ डॉलर हो गई थी. कंपनी ने यह भी कहा था कि जो कर्मचारी ठीक परफॉर्म नहीं करेंगे, उन्हें निकाला जा सकता है और ऐसा ई-कॉमर्स की कंपनियों में चलता रहता है.

फ्लिपकार्ट कंपनी 2007 में शुरू की गई थी. बताया जाता है कि महज 10 हजार रुपये से इसकी शुरुआत हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×