ADVERTISEMENT

Bank Holiday In March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday In March 2023: छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.

Updated
Bank Holiday In March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Bank Holidays in March 2023: मार्च के महीने में होली (Holi) समेत कई त्योहार हैं, ऐसे में साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो समय रहते अपना काम निपटा लें. हालंकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

मार्च में त्योहार

मार्च के महीने में होली, नवरात्र, राम नवमी जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में भी अलग-अलग दिन अवकाश रहते हैं. हालांकि इसका असर पूरे देश में नहीं रहता है. अगर आपको मार्च में बैंकों में कुछ जरूरी काम पड़ने वाला है, तो यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें.

ADVERTISEMENT

List of Bank Holidays in March 2023: मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 3 मार्च, 2023: चापचर कुट

  • 7 मार्च, 2023: होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा

  • 8 मार्च, 2023: होली/होली दूसरा दिन - धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन

  • 9 मार्च, 2023: होली

  • 22 मार्च, 2023: गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र

  • 30 मार्च, 2023: श्री राम नवमी

ADVERTISEMENT

मार्च में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

  • 5 मार्च, 2023: रविवार

  • 11 मार्च, 2023: शनिवार

  • 12 मार्च, 2023: रविवार

  • 19 मार्च, 2023: रविवार

  • 25 मार्च, 2023: शनिवार

  • 26 मार्च, 2023: रविवार

ADVERTISEMENT

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर राज्यों के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×