ADVERTISEMENTREMOVE AD

अडानी के शेयर अचानक गिरने लगे, सफाई के बाद थोड़ी रिकवरी-पूरी कहानी

Adani enterprises का शेयर 25% नीचे आ गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अडानी ग्रुप में निवेश करने वाले फंड्स के डीमैट खातों पर फ्रीज की खबरों के बाद समूह की विभिन्न कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी गई थी. हालांकि अडानी ग्रुप की सफाई के बाद इन शेयरों में थोड़ी रिकवरी हुई. कंपनी ने रिपोर्ट को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

''नहीं फ्रीज किए गए डीमैट अकाउंट''

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NSDL द्वारा अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और APMS इन्वेस्टमेंट फंड के डीमैट खातों को फ्रीज करने की खबर सामने आई थी. अडानी ग्रुप की कंपनियों में इन फंड का करीब 435 अरब रुपये (6 अरब डॉलर) का निवेश है.

अडानी ग्रुप के मुताबिक इस खबर के आने के बाद रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट से कंपनी ने मामले की जानकारी ली. एक्सचेंज को उपलब्ध कराए गए जानकारी के मुताबिक कंपनी के पास 14 जून का पत्र है जिसमें अडानी ग्रुप के शेयर वाले डीमैट खातों के फ्रीज नहीं होने की बात कही गई है.

0

निवेशकों को गुमराह करने का लगाया आरोप

एक्सचेंज को उपलब्ध कराए गए लेटर में अडानी ग्रुप ने डीमैट अकाउंट पर शिकंजे की खबर को गलत बताते हुए रिपोर्ट पर निशाना भी साधा है. कंपनी ने कहा-

"हमें यह बताते हुए खेद है कि ये रिपोर्ट स्पष्ट तौर पर गलत है और निवेशकों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर किया गया है। इससे बड़े पैमाने पर समूह की प्रतिष्ठा और निवेशकों के पैसों का नुकसान हो रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25% तक गिर गए थे अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर

शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की 6 कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस लिस्टेड हैं. इन सारी कंपनियों पर रिपोर्ट का बड़ा नकारात्मक असर पड़ा था. इंट्राडे व्यापार में एक समय अडानी एंटरप्राइजेज 25% नीचे आ गया था. NSE पैक का हिस्सा अडानी पोर्ट्स भी टूटकर व्यापार में 19% नीचे था. बाकी चारों स्टॉक 5% कमजोर होकर अपने लोअर सर्किट में लॉक हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अडानी ग्रुप की सफाई के बाद संभले शेयर

अडानी ग्रुप की तरफ से मसले पर सफाई दिए जाने के बाद इन शेयरों की कीमतों में थोड़ी रिकवरी देखी गई. बाजार बंद होते समय अडानी एंटरप्राइजेज 6% नीचे रहते हुए ₹1508 पर बंद हुआ. इसी तरह अडानी पोर्ट्स भी काफी सुधरते हुए 9% कमजोर रहा. अडानी ग्रीन का शेयर रिकवरी के बाद हरे निशान में रहकर 0.11% चढ़ा. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी टोटल गैस अपने लोअर बैंड पर ही बंद हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×