टाटा ग्रुप (Tata Group) को बेचे जाने के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने सभी विभागों और मंत्रालयों को एयर इंडिया (Air India) का बकाया जल्द चुकाने को कहा है. इसके साथ ही विमानन कंपनी की क्रेडिट फसिलिटी को भी रोक दिया है. इसका मतलब है कि अब एयर इंडिया से सरकारी विभाग या मंत्रालय कैश में ही टिकट बुक करा सकेंगे.
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने मेमोरेंडम जारी कर कहा है कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विनिवेश की प्रक्रिया जारी है, इसलिए एयरलाइन ने टिकट के लिए क्रेडिट की सुविधा बंद कर दी है.
सभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिया जाता है कि बकाया राशि का तुरंत भगुतान करें. अगले आदेश तक एयर इंडिया से टिकट कैश में खरीदें.व्यय विभाग, वित्त मंंत्रालय
व्यय विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी मंत्रालय और विभाग अपने अधीन आने वाले विभागों और संस्थाओं को भी इसकी जानकारी दें और आदेश का पालन सुनुश्चित करें.
दिसंबर तक पूरी होनी है प्रक्रिया
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में टाटा ग्रुप के टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयर इंडिया की बोली 18,000 करोड़ रुपये में जीती थी. 25 अक्टूबर को भारत सरकार और टाटा संस के बीच शेयर पर्चेज एग्रीमेंट हुआ है.
टाटा ग्रुप को अब खरीद प्रकिया पूरी करने के लिए कई रेग्युलेटरी क्लीयरलेंस लेने होंगे. इस डील में 27,00 करोड़ रुपये कैश पेमेंट, जबकि 15,300 करोड़ कर्ज के भुगतान के रूप में होंगे. दिसंबर तक विनिवेश की प्रक्रिया पूरी होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)