ADVERTISEMENTREMOVE AD

BharatPe के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर का MD पद से इस्तीफा- 'अकेली लड़ाई लड़ रहा'

"मैं इसे भारी मन से लिख रहा हूं, क्योंकि आज मुझे एक कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है."

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनिकॉर्न BharatPe के चल रहे विवाद के बीच, कंपनी के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के पद से इस्तीफा दे दिया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्नीर ग्रोवर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि साल 2022 की शुरुआत से, कुछ लोग उनपर और उनके परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, और उनकी और कंपनी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"मैं इसे भारी मन से लिख रहा हूं, क्योंकि आज मुझे एक कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसका मैं फाउंडर हूं. मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं कि आज ये कंपनी फिनटेक की दुनिया में एक लीडर के रूप में खड़ी है."
अश्नीर ग्रोवर

अश्नीर ग्रोवर ने कहा, "इंडियन एंटरप्रेन्योरशिप के चेहरे और भारतीय युवाओं को अपना खुद का बिजनेस बनाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में, मैं अब अपने निवेशकों और मैनेजमेंट के खिलाफ एक लंबी और अकेली लड़ाई लड़ते हुए खुद को बर्बाद कर रहा हूं. दुर्भाग्य से, इस लड़ाई में, मैनेजमेंट वो खो चुका है जो असल में दांव पर लगा है - BharatPe."

ग्रोवर का इस्तीफा सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में दायर आर्बिट्रेशन हारने के लगभग एक दिन बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि उनके खिलाफ कंपनी की जांच अवैध थी. एक इमरजेंसी आर्बिट्रेटर ने माना कि फिनटेक फर्म में गवर्नेंस की समीक्षा को रोकने का कोई आधार नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×