ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंधन बैंक पर RBI की कड़ी कार्रवाई,नहीं घटा रहा था प्रमोटर होल्डिंग

बंधन बैंक के एमडी का वेतन मौजूदा स्तर पर ही रोका 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सबसे नए बैंकों में से एक बंधन बैंक के खिलाफ आरबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई की ओर से निर्धारित प्रमोटर की होल्डिंग कम न करने की वजह से बंधन बैंक को अब हर ब्रांच खोलने से पहले इसकी इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा आरबीआई ने अगले नोटिस तक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंद्रशेखर घोष का वेतन मौजूदा स्तर पर ही रोक दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बंधन बैंक को मौजूदा कारोबार में तीन साल के भीतर अब काम न कर रही अपनी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी की हिस्सेदारी घटा कर 40 फीसदी करनी थी. लेकिन इसमें यह नाकाम रहा है. आरबीआई के 2013 बैंकिंग लाइसेंस गाइडलाइंस में इसका जिक्र है. बैंक को सैद्धांतिक तौर पर 2014 में अप्रूवल मिला था और उसके कुछ महीने बाद इसने काम शुरू कर दिया था. 

प्रमोटर होल्डिंग घटाने के उदय कोटक का तरीका भी रिजेक्ट

बंधन बैंक की इस वक्त 238 शाखाएं हैं और इस साल के अंत तक वह इसे 1000 तक ले जाना चाहता है. लेकिन अब हर ब्रांच को खोलने के फैसले का रिव्यू होगा और इसके लिए आरबीआई से स्पेशल अप्रूवल लेना होगा.

प्रमोटर होल्डिंग हटाने के मामले में आरबीआई की कार्रवाई का सामना करने वाला बंधन बैंक दूसरा बड़ा बैंक है. आरबीआई ने पिछले महीने प्रमोटर होल्डिंग कम करने के कोटक महिंद्रा के उदय कोटक के तरीके को रिजेक्ट कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमोटर होल्डिंग कम न करने पर बंधन बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को भी साफ संदेश दे दिया है.

इनपुट्स : ब्लूमबर्गक्विंट

ये भी पढ़ें : क्या बंधन बैंक भी HDFC बैंक की तरह कीमती हो जाएगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×