इस साल पहली बार बैंकों की ओर से दिए गए लोन का ग्रोथ रेट दस फीसदी से नीचे आ गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 27 सितंबर को बैंकों का लोन ग्रोथ रेट घटकर 8.79 फीसदी रह गया.
इस दौरान बैंकों का लोन 97.71 लाख करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले इसी दौरान बैंकों का लोन 89.82 लाख करोड़ रुपए रहा था. इससे पिछले यानी 14 सितंबर को खत्म हुए पखवाड़े में बैंकों का लोन 10.26 फीसदी बढ़कर 97.01 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा था.
RBI के मुताबिक, इस अवधि में बैंकों में जमा रुपए की ग्रोथ भी घटी है. इस अवधि में बैंकों का जमा 9.38 फीसदी घटकर 129.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंकों का जमा 118 लाख करोड़ रुपये था. बैंकों का जमा 13 सितंबर को खत्म हुए पखवाड़े में 10.02 फीसदी बढ़ा था.
नॉन फूड क्रेडिट ग्रोथ भी घटी
सालाना आधार पर नॉन फूड क्रेडिट ग्रोथ अगस्त, 2019 में घटकर 9.8 फीसदी रह गई. ये अगस्त, 2018 में 12.4 फीसदी थी. वहीं अगस्त में कृषि क्षेत्र में लोन ग्रोथ बढ़कर 6.8 फीसदी हो गया जो इससे पिछले साल 6.6 फीसदी था.
सर्विस सेक्टर में लोन ग्रोथ अगस्त में 26.7 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रह गया. पर्सनल लोन ग्रोथ अगस्त में घटकर 15.6 फीसदी रही, जो अगस्त, 2018 में 18.2 फीसदी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)