ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बैंक के ग्राहकों को मिली सस्ते लोन, EMI की सौगात

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की थी. इसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि बैंक भी अपने ग्राहकों को इस कटौती का लाभ देंगे. अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों को ब्याज दरों में कटौती का फायदा देने का फैसला किया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) घटाने का ऐलान कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमसीएलआर घटने से बैंक का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा. इससे और भी बड़ा फायदा ये होगा कि लोगों का मौजूदा लोन सस्ता जो जाएगा. ग्राहकों को पहले के मुकाबले अब कम ईएमआई देनी पड़ेगी.

नवरात्र के मौके पर बैंक ने दी ये सौगात

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नवरात्र के मौके पर एमसीएलआर घटाने का फैसला ग्राहकों के लिए खुशखबरी बन कर आया है. बैंक ने एक साल के लोन पर लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की कमी की है. पहले 8.75 फीसदी की तुलना में घटा कर एमसीएलआर अब 8.70 फीसदी कर दिया गया है. छोटी अवधि के लिए भी इसमें कटौती की गई है. बैंक ने छह महीने, तीन महीने और एक महीने के लिए इसे घटाकर 8.50 फीसदी, 8.45 फीसदी और 8.25 फीसदी किया है.

0

होता क्या है एमसीएलआर (MCLR)?

MCLR का मतलब होता हैं मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट. ये वो दर होती है जिससे कम में बैंक ब्याज नहीं दे सकता है. अगर बैंक एमसीएलआर बढ़ाता है तो सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों घटाया गया एमसीएलआर?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक की थी. इस तीन दिवसीय बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने का फैसला किया गया था. इससे ये रेट अब 6 फीसदी पर आ गया है. रेपो रेट वो दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×