ADVERTISEMENTREMOVE AD

BYJU ₹7300 करोड़ में खरीदेगा आकाश एजुकेशनल सर्विसेस: रिपोर्ट

एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए छात्रों में पसंदीदा आकाश इंस्टीट्यूट को आकाश एजुकेशनल सर्विसेस चलाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टार्टअप BYJU's आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड का अधिग्रहण करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच 1 बिलियन डॉलर (करीब 7300 करोड़ रुपये) की डील हुई है. ये डील दुनिया के सबसे बड़े एजुकेशन-टेक अधिग्रहणों में से एक बताई जा रही है. अगले दो से तीन महीनों में ये डील फाइनल हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर आकाश इंस्टीट्यूट को आकाश एजुकेशनल सर्विसेस चलाता है. अमेरिका के ब्लैकस्टोन ग्रुप द्वारा समर्थित आकाश इंस्टीट्यूट के देशभर में करीब 200 सेंटर हैं और ढाई लाख स्टूडेंट्स इनके सेंटरों में कोचिंग लेते हैं.

बेंगलुरु स्थित BYJU’s की कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारी डिमांड बढ़ी है. स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद कई छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लिया. वहीं, ऑफलाइन कोचिंग संस्थान महामारी से काफी प्रभावित हुए हैं.

करीब 12 बिलियन डॉलर की कीमत वाले इस स्टार्टअप को कई दिग्गजों का समर्थन मिला है.

BYJU's की स्थापना टीचर रह चुके Byju रविंद्रन ने साल 2011 में की थी. इसके करीब चार साल बाद, साल 2015 में BYJU's: द लर्निंग ऐप को लॉन्च किया गया था.

इससे पहले भारतीय स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर को 300 मिलियन डॉलर में खरीदा था. BYJU's 2019 में 120 मिलियन डॉलर में अमेरिका के एक एजुकेशनल गेम मेकर, Osmo का अधिग्रहण किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×