ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में अमेरिकी बाइक पर ज्यादा ड्यूटी से ट्रंप खफा, बदले की धमकी

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भी भारतीय मोटरसाइकिलों के आयात पर ड्यूटी लगा सकता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर लगने वाली हाई ड्यूटी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खफा हैं. उन्होंने जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है और कहा है कि अमेरिका भी भारतीय मोटरसाइकिलों के आयात पर ड्यूटी लगा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी सांसदों के साथ स्टील इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत सरकार ने मोटरसाइकिलों पर आयात ड्यूटी 75 से घटा कर 50 फीसदी की है लेकिन यह काफी नहीं है. उसे इस ड्यूटी को खत्म करना चाहिए क्योंकि अमेरिका भारतीय मोटरसाइकिलों के आयात पर ड्यूटी नहीं लगाता.

ट्रंप ने कहा कि कई देश अपना प्रोडक्ट बनाते हैं. हम भी उन देशों में अपना प्रोडक्ट बनाते हैं. लेकिन हमें कई देशों में अपना प्रोडक्ट उतारने के लिए काफी टैक्स देना पड़ता है. बहुत सारे देश अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों को दुरुपयोग करते हैं.

ट्रंप ने कहा, आपके पास हार्ली डेविडसन मोटरसाइकिल है तो आपको भारत में इसे उतारने के लिए 50 से 75 फीसदी टैक्स देना पड़ता है और यकीन मानिये, बहुत से लोगों को पता नहीं है. भारत की हजारों मोटरसाइकिलें यहां बिकती हैं और आपको पता है कि इस पर कितना टैक्स लगता है. एक भी डॉलर नहीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने आरोप लगाया कि ये देश अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों का दुरुपयोग करते हैं. ट्रंप ने इस संबंध में इसी हफ्ते और जानकारी देने का वादा किया. हालांकि, व्हाइट हाउस के सहयोगियों का भारत के खिलाफ तुरंत कोई कार्रवाई की आशंका नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×