Gold Price Today 14 Sep 2021: सोने-चांदी दोनों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है. आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सोना-चांदी दोनों लाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहे है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अक्टूबर वायदा 46900 के नीचे आकर 46880 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63120 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
विदेशी बाजार में भाव
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 1816.7 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के मूल्य पर है. यह मूल्य स्तर पिछले 30 दिनों ($1739.7) में देखी गई औसत सोने की कीमत से 4.24% अधिक है. अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई. चांदी की कीमत 0.06% गिरकर 25.2 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई.
इसके अलावा प्लेटिनम की कीमतों में भी तेजी आई है. कीमती धातु प्लैटिनम 0.05% बढ़कर 1078.0 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया. इस बीच, भारत में एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹32.8 के बदलाव के साथ ₹46922 प्रति 10 ग्राम थी. साथ ही, भारतीय हाजिर बाजार में 24k सोने की कीमत ₹47000 बताई गई.
Gold Silver prices 14 Sep 2021
(Photo: MCX)
24 Carat (24K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 48390 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 47010 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 50340 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 49250 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47990 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 47990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 48290 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 50340 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 48410 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 47010 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
22 Carat (22K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 44390 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 46010 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 46140 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 46550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 43990 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 43990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 43990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 45180 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 46140 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 45220 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 46010 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 43990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)