Gold Price Today 2 December 2021: सोने में बड़ी गिरावट आई है, इसी के साथ सोना 48000 के नीचे आ गया. चांदी भी गिरकर 62000 के नीचे आ गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का फरवरी वायदा 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी का मार्च वायदा आज 61200 रुपये प्रति किलोग्राम है.
विदेशी बाजार में भाव
वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन नए ओमाइक्रोन कोरोन वायरस वायरस की चिंताओं ने नुकसान को सीमित कर दिया. हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,780.36 डॉलर जबकि हाजिर चांदी 0.3% बढ़कर 22.37 डॉलर प्रति औंस हो गई.
जानें अलग-अलग शहरों में रेट
हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.
24 Carat (24K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 48950 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 48120 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 50990 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 49640 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 48640 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 48640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 48640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 49390 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 48480 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 49290 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 48120 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 48640 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
22 Carat (22K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 44870 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 47120 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 46740 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 46940 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 44590 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 44590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 44590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 45970 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 45580 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 46040 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 47120 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 44590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)