ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपोर्टर्स के लिए टैक्स रिफंड स्कीम लाएगी केंद्र सरकार

सरकार जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने एक्सपोर्टर्स के लिए टैक्स रिफंड स्कीम पेश करेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार एक्सपोर्टर्स के लिए टैक्स रिफंड स्कीम लाने की योजना बना रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने एक्सपोर्टर्स के लिए टैक्स रिफंड स्कीम पेश करेगी और फिर इसे नोटिफाइ करेगी.

राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार एंटरप्रेन्योयर्स को अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार एक्सपोर्टर्स को कई तरह के टैक्स पर रिफंड देने वाली योजना (RoDTEP) का पहले ही ऐलान कर चुकी है. सदन में पीयूष गोयल ने कहा, "RoDTEP की घोषणा वित्त मंत्री ने निर्यातकों को कई तरह के टैक्स पर रिफंड के लिए की थी. RoDTEP योजना के जरिए टैक्स का रिफंड किया जाएगा. हम जल्द ही कैबिनेट में ये स्कीम रखेंगे और फिर नोटिफाइ करेंगे."

“कई देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. लेकिन भारत सरकार अपने निर्माताओं के लिए अवसर देख रही है. ताकि हमारे उद्यमी अपने बिजनेस का विस्तार कर सकें और ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चर भारत की ओर आकर्षित हो सकें.”
पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री

मंत्री ने कहा कि भारत टैक्नोलॉजी की रेस में पीछे नहीं रह सकता है. इसलिए सरकार कौशल विकास पर फोकस कर रही है. मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलॉजी सुनिश्चित करने के लिए सरकार 3डी मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स पर काम काम रही है.

“हमें पूरा विश्वास है कि जैसे-जैसे हम इस तरह की आधुनिक तकनीकों के साथ जुड़ते जाएंगे, वैसे-वैसे भारत इन तकनीकों के इस्तेमाल से दुनिया में लीडर बनता जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे 20 साल पहले आईटी इंडस्ट्री ने इस चुनौती को स्वीकार किया था और दुनियाभर में लीडर बन गया था.”
पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री

लोगों के नौकरी खोने के एक सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि इसका कोई ठोस सबूत नहीं है कि लोग बड़े पैमाने पर नौकरी खो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×