ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बेचेगी 2 गोल्फ कोर्स,खरीदार को मिलेंगे तेल के कुएं

सरकार के एक फैसले ने ओएनजीसी की दुविधा बढ़ा दी है. गुजरात में दो गोल्फ कोर्स बेचने के मामले में लेना होगा फैसला 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार के एक फैसले ने ओएनजीसी की दुविधा बढ़ा दी है. सरकार चाहती है कि ओएनजीसी अहमदाबाद और बड़ोदरा में अपने दो गोल्फ कोर्स बेच दे. लेकिन इस निर्देश से ओएनजीसी पसोपेश में है क्योंकि इनमें से एक में तेल के दो कुएं हैं. अब जो भी ये भी गोल्फ कोर्स खरीदेंगे उन्हें ये दो कुएं मिल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट यानी DIPAM के मुताबिक ओएनजीसी के गोल्फ कोर्स और स्पोटर्स क्लब नॉन कोर एसेट हैं. विभाग चाहता है कि ओएनजीसी इन्हें बेच कर फंड जुटाए. सरकार ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी ओएनजीसी से देश भर में उसके 18 होल गोल्फ कोर्स बेचने को कहा था. कंपनी के अधिकारियों के गोल्फ खेलने और बिजनेस पार्टनर्स की मेहमाननवाजी के लिए इनका लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

0

अधिकारियों ने कहा, गलत फैसला

कुछ दिनों पहले DIPAM ने सरकारी विभागों और सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के लैंड बैंक और दूसरे 'नॉन-कोर' ऐसेट्स का पता लगाने की पहल की थी. इसमें बेचने के लिए अहमदाबाद और वड़ोदरा ओएनजीसी के दो गोल्फ कोर्स की पहचान की गई. हालांकि कंपनी के कुछ अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को इसे नहीं बेचना चाहिए,

अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन को सीधे बेचा जा सकता है या फिर किसी साझीदार के साथ डेवलप किया जा सकता है. ओएनजीसी के गोल्फ कोर्स और बीपीसीएल का स्पोर्ट्स क्लब बड़े क्षेत्र में बने हुए हैं. इसलिए यहां बड़े रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट्स डेवलप करने की संभावना है.

उनका कहना है कि सरकार इसे रियल एस्टेट की तरह देख रही है. लेकिन इससे कंपनी को अपने यहां टैलेंट को बनाए रखने में मदद मिलती है. नॉन-कोर एसेटस की पहचान का काम सरकारी कंपनियों के बोर्ड पर छोड़ा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहरहाल सरकार नअपने विनिवेश प्रोग्राम के तहत बड़ी सार्वजनिक कंपनियों के नॉन कोर एसेट बेचने पर जोर डाल रही है. इस बार के बजट में सरकार ने अपने विनिवेश प्रोग्राम का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×