ADVERTISEMENTREMOVE AD

Invest Punjab Summit: ट्राइडेंट ग्रुप ने किया निवेश का ऐलान, मान का मंत्र-MoDS

Invest Punjab Summit: उद्योग को और बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक तिमाही में सेक्टोरल समिट भी आयोजित किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के मोहाली में 5वें 'इन्वेस्ट पंजाब समिट' (Invest Punjab Summit) का आयोजन हुआ. दो दिवसीय इस समिट में देश-विदेश के नामी बिजनेसमैन शामिल हुए, जिनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगों के विकास और ज्यादा से ज्यादा निवेश को लेकर चर्चा की. इस कार्यक्रम में भगवंत मान सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MoDS मतलब मेमोरेंडम ऑफ दिल से- मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को इन्वेस्ट पंजाब समिट के समापन समारोह में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) को अप्रचलित बताते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ MoDS यानी मेमोरेंडम ऑफ दिल से पर हस्ताक्षर कर रही है.

"MoDS सीधे दिल से एक पवित्र समझौता है, जो कि पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरी तरह से आपसी विश्वास और उत्साह पर आधारित है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस समिट में भाग लिया है, वे स्वयं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहभागी बनने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियां अपने टारगेट ऑडियंस के मुताबिक राज्य में अपने विस्तार की संभावनाएं तलाश रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य में प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

'सेक्टोरल समिट का होगा आयोजन'

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश में उद्योग को और बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर साल प्रत्येक तिमाही में सेक्टोरल समिट (sectoral summits) आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य को उच्च विकास पथ पर ले जाने के लिए यह समय की मांग है. भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य में उद्योग के क्षेत्रीय विकास को आवश्यक प्रोत्साहन देने में भी मदद मिलेगी.

5 साल में बनाए जाएंगे 16 नए मेडिकल 

मुख्यमंत्री ने राज्य को दुनिया भर में 'हेल्थकेयर' हब बनाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि पंजाब में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने आने वाले पांच सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है जिससे राज्य में मेडिकल कालेजों की कुल संख्या 25 हो जाएगी.

भगवंत मान ने कहा कि यह एक ओर जहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करेगा, वहीं दूसरी ओर लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा.

शिक्षा पर भी सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे 117 प्रतिष्ठित स्कूल पंजाब के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये स्कूल छात्रों के जीवन को नई दिशा देकर उनके जीवन को बदलने का काम करेंगे. भगवंत मान ने कहा कि इन स्कूलों में छात्रों के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिससे यहां के छात्र दुनिया के अन्य छात्रों से मुकाबला कर सकते हैं.

1500 करोड़ का निवेश करेगा ट्राइडेंट ग्रुप

समापन समारोह में ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी अगले 12 महीनों में 1500 करोड़ का निवेश करेगी. कार्यक्रम में उन्होंने इससे जुड़े प्लान के बारे में भी बताया.

दो दिवसीय समिट में फ्लिपकार्ट, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, वेलस्पन वन, सुखजीत मेगा पार्क एंड इंफ्रा, सनाथन पॉलीकॉट्स सहित देश और विदेश के बड़े बिजनेस मैन शामिल हुए और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर अपनी बात रखी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×