LPG Gas Cylinder Price Hike: तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है, बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर में 100.50 रुपये का इजाफा किया है.
इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये हो गई है. अन्य शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत की बात करें तो कोलकाता में 2,174.5 रुपये, मुंबई में 2,051 रुपये और चेन्नई में 2,234.50 रुपये हो गई है. आज हुई बढ़ोतरी के बाद बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है.
बता दें इससे पहले 1 नवंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 266.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं सितंबर और अक्टूबर में भी पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी. 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 43 रुपये और 1 अक्टूबर को 75 रुपये बढ़ाए गए थे.
घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)