ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 हफ्ते बाद बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में 9 से 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते 5 हफ्ते से ज्यादा दिनों के बाद 8 नवंबर को फिर बढ़ोतरी हुई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 9 से 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे जबकि कोलकाता में 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 9 पैसे जबकि मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.70 रुपये, 75.41 रुपये, 78.38 रुपये और 75.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

इससे पहले एक अक्टूबर 2019 को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी जब पेट्रोल का दाम इन चारों महानगरों में क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर हो गया था और डीजल क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये लीटर हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×