ADVERTISEMENTREMOVE AD

IBC में एस्सार : रुइया का काउंटर ऑफर यानी लौट के बुद्धू घर को आए

एस्सार स्टील लेनदारों का 54 हजार करोड़ रुपये चुका देना चाहती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एस्सार स्टील की प्रमोटर रूइया फैमिली ने आईबीसी प्रोसेस से कंपनी की वापसी के लिए लेनदारों का पूरा पैसा चुकाने की पेशकश की है.

कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि कंपनी पर जिन लोगों का कर्ज है, उन्हें वो 54,389 करोड़ रुपये की पूरी रकम चुका देना चाहते हैं. कंपनी ने कहा है कि शेयरहोल्डर्स सीधे कैश में 47,507 करोड़ रुपये देना चाहते हैं. इसमें सीनियर सिक्योर्ड फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के भी 45,559 करोड़ रुपये शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एस्सार स्टील अपने फाइनेंशियल और ऑपरेशनल क्रेडिटर्स के 54,349 करोड़ रुपये का कर्जदार है. इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोर्ड के सेक्शन 12ए के मुताबिक एस्सार कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेज्यूलशन प्रोसेस से कंपनी को हटाने के लिए 54,389 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुकाने के लिए तैयार है.

आईबीसी, 2016 के सेक्शन 12ए के मुताबिक नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल अगर कंपनी को कर्ज देने वालों की कमेटी के 90 फीसदी वोटिंग शेयर आईबीसी प्रोसेस से वापसी को मंजूरी दे देती है तो यह आईबीसी प्रक्रिया से बाहर आ सकती है. लेकिन हाल में लाए गए एक कानून के मुताबिक वापसी की एप्लीकेशन रेज्यूलेशन प्रोफेशनल की ओर से जारी इनविटेशन ऑफ एक्सप्रेशन से पहले मंजूर हो सकती है बाद में नहीं.

आर्सेलर मित्तल से बातचीत आखिरी दौर में थी

एस्सार के मामले में प्रक्रिया काफी आगे चली गई और रेज्यूलेशन आवेदन आखिरी चरण में पहुंच गया है.पिछले साल कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने एस्सार स्टील के लिए बोली लगाने वालों में से आर्सेलर मित्तल को चुना था. ब्लूमबर्गक्विंट की रिपोर्ट में कहा गया था आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. दूसरे राउंड की बोली में तीन कंपनियों में आर्सेलर मित्तल की बोली सबसे ज्यादा थी. इसके बाद इन्सॉल्वेंसी रेज्योल्यूशन की जिम्मेदारी लेने वाली कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स पर एस्सार स्टील की संभावित कीमत पर आर्सेलर मित्तल से बातचीत शुरू की थी.

ये भी पढ़ें : देश में 4 साल में 60 फीसदी बढ़ गई करोड़पति टैक्स पेयर्स की तादाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×