ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine लड़ रहे और बर्बाद हो रहे भारतीय निवेशक, डूबे 17 लाख करोड़ रुपये

Stock Market Update: निफ्टी के 50 शेयरों में सभी 50 शेयर गिरावट में है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

काफी दिनों की तना-तनी के बाद गुरुवार को आखिरकार रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर हमला कर दिया. ये खबर सुनते ही दुनियाभर के बाजार सहम गए. भारतीय बाजार (Stock Market) में भी भारी गिरावट है. घरेलु बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 3% से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. खबर लिखें जाते समय सेंसेक्स 1905 अंक टूटकर 55,326 पर और निफ्टी 553 पॉइंट्स गिरकर 16,510 पर ट्रेड कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निवेशकों के डूब गए 17 लाख करोड़ रूपये

24 फरवरी के मार्केट क्रैश में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रूपये स्वाहा हो गए. आपको बता दें दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे स्थिति काफी दिनों से बनी हुई थी. इसकी वजह से बीते 7-8 दिनों से बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही थी. बुधवार को बाजार लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ था. उन छह दिनों में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रूपये डूब गए थे. मतलब कुल मिलाकर इस युद्ध के कारण निवेशकों के 17 लाख करोड़ रूपये से अधिक डूब गए.

निफ्टी के सभी शेयर्स में गिरावट-

निफ्टी के 50 शेयरों में सभी 50 शेयर गिरावट में है. टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा झटका लगा है. टाटा मोटर्स का शेयर 6.22% गिरकर 447.35 पर कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में 4% से ज्यादा की गिरावट है.

FII/DII डेटा-

कल बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹ 3,417.16 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹3,024.37 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

L&T Finance: सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मौर्याशिस & CBNA लंडन ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 8.75% से घटाकर 3.87% किया.

Wipro: विप्रो o9 सॉल्यूशंस के साथ वैश्विक साझेदारी नेटवर्क में शामिल हो गई है.

Piramal Enterprises: बोर्ड 28 फरवरी को नॉन-कन्वर्टब्ले डेबेनचर्स जारी करके 100 करोड़ रूपये फण्ड जुटाने के विचार पर फैसला लेगी.

SKF India: अनुराग भगानिआ ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×