ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI का अलर्ट, आज और कल 150 मिनट नहीं कर पाएंगे डिजिटल ट्रांजेक्शन

SBI Banking Services: एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

SBI Banking Services: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए अपने सिस्टम को समय-समय पर अपग्रेड करता रहता है, ऐसे हीं एक अपग्रेड को लेकर एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 16 और 17 जुलाई की रात 10.45 से 1.15 बजे तक 150 मिनट के लिए प्रभावित रहेंगी. इस दौरान इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हमें इस असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है.

बता दें इससे पहले जून के महीने में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 17 जून, 2021 को 2 घंटे के लिए मेंटेनेंस को लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया था. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देशभर में 22 हजार से ज्यादा ब्रांच और 58 हजार से अधिक एटीएम/सीडीएम का नेटवर्क है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 दिसंबर, 2020 तक बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. बैंक के पास डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म YONO के 35 मिलियन रजिस्ट्रड उपयोगकर्ता हैं. एसबीआई ग्राहकों को YONO ऐप वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल का पेमेंट करने की सुविधा देता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×