ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में तेज उछाल, सेंसेक्स और  निफ्टी दोनों चमके 

कॉरपोरेट कंपनियों के बढ़िया नतीजों की संभावना ने बाजार को रफ्तार दे दी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्राइवेट सेक्टर के बैंकों, आईटी और एफएमसीजी शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से शेयर बाजार के इंडेक्स लगभग तीन महीनों के शिखर पर पहुंच गए. सेंसेक्स में 191 की प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 35,160 पर पहुंच गया.

कॉरपोरेट कंपनियों के बढ़िया नतीजों की संभावना ने बाजार को रफ्तार दे दी है. निफ्टी में बढ़ोतरी दर्ज की गई और आरबीआई की उदारवाद नीतियों और ईसीबी पॉलिसी की वजह समेत कई दूसरी वजहों से भी इसमें तेजी दिखी. निफ्टी 10,700 प्वाइंट पर पहुंच गया.

कॉरपोरेट कंपनियों के बढ़िया नतीजों की संभावना ने बाजार को रफ्तार दे दी 
फाइनेेंशियल और टेक्नोलॉजी कंपिनयों के बेहतर प्रदर्शन से इंडिकेटर्स चमके 
ग्राफिक्स - द क्विंट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई की ईसीबी नीति और बेहतर कॉरपोरेट नतीजों की संभावना से रफ्तार

शुक्रवार को आरबीआई ने कई और सेक्टरों को ईसीबी में विंडों मे शामिल कर अपनी नीति उदार बना दी थी. कॉरपोरेट कंपनियों को फंड हासिल करने में होने वाली सहूलियत के मद्देनजर बाजार का सेंटिमेंट सुधर गया . इसके अलावा उत्तर और दक्षिण कोरिया समिट से बजार में सकारात्मक माहौल दिखा. इससे एशियाई बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेंट रहा और इसका लाभ भारतीय बाजारों में दिखा.यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ दिखे और इसने भी भारतीय शेयरों के रफ्तार दी.

0

फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी कंपनियों की बढ़त से बाजार मजबूत

भारतीय बाजारों के इंडिकेटर्स को ऊपर उठाने में फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे ज्यादा हाथ रहा. बेहदतर कॉरपोरेट नतीजों के संभावना से कारोबारियों ने शेयरों की अच्छी खरीद की. बीएसई में जिन 19 सेक्टरों में नजर रखी जाती है, उनमें से 16 में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई रियल्टी इंडेक्स ने 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. हालांकि रिलायंस एनर्जी के मार्च तिमाही में अपने अनुमानों की वजह से प्रदर्शन न करने से एनर्जी इंडेक्स को नुकसान हुआ. मिड और स्मॉल कैप शेयरों ने लार्ज कैप शेयरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया. मिड कैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में बढ़ोतरी 0.89 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें - पीएफ के जरिये शेयर बाजार में निवेश बढ़ाने का मिलेगा मौका?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×