ADVERTISEMENT

Share Market में सधी शुरुआत के आसार, US में आज जारी होगा महंगाई का आंकड़ा

Share Market Prediction: अमेरिका के प्रमुख बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है.

Published
Share Market में सधी शुरुआत के आसार, US में आज जारी होगा महंगाई का आंकड़ा
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली है. वहीं, एशिया के ज्यादातर बाजार भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की आज सधी शुरुआत हो सकती है. बाजार के हरे निशान पर खुलने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 139 अंक नीचे 59,605.80 पर और निफ्टी 43 अंक फिसलकर 17,511.25 पर बंद हुआ था. 

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अमेरिका के प्रमुख बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है.

  • Dow Jones 108.82 प्वाइंट यानी 0.33 फीसदी बढ़ा

  • S&P 500 21.27 प्वाइंट यानी 0.53 फीसदी बढ़ा

  • NASDAQ में 83.33 प्वाइंट यानी 0.72 फीसदी बढ़ा

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी और निक्केई हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसमें सुबह 7:45 बजे 50.5 अंक या 0.29% की तेजी दर्ज की गई.

  • जापान का निक्केई 332.52 अंक या 1.23% फिसदी की बढ़त बनाए हुए है.

  • ताइवान का शेयर बाजार में भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 5.77 (0.24%) की बढ़त बनाए हुए है.

बाजार पर इसका भी असर

ग्लोबल मार्केट के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर अमेरिका में आज जारी होने वाले महंगाई और कंज्युमर आंकड़े हैं. इन आंकड़ों के खराब होने से ब्याज दरों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं जापान में महंगाई दर अनुमान के मुताबिक है.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने डॉलर बांड बिक्री के माध्यम से 750 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए हैं.

Infosys: भारतीय आईटी सेवा प्रमुख इंफोसिस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह वैश्विक स्तर पर उद्यम क्लाउड परिवर्तन को चलाने के लिए तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम करेगी.

ONGC: भारत की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी अरब सागर में 103 कुओं की ड्रिलिंग में 2 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का निवेश करेगी.

Tech Mahindra: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी बिक्री और ग्राहक अनुभव प्रक्रियाओं के डिजिटल परिवर्तन के लिए वोडाफोन जर्मनी के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने के लिए समूह की फर्म कॉमविवा को शामिल किया है.

Bharat Forge: कल्याणी समूह समर्थित भारत फोर्ज को अपने सभी रक्षा-संबंधी निवेशों को एक इकाई के तहत रखने की मंजूरी मिल गई है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×