ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: अमेरिकी बाजार फिसला, भारतीय बाजार में आज फिर गिरावट के आसार

Share Market Prediction: एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर दबाव रहेगा. निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली का रुख कर सकते हैं. जिससे बाजार में फिर गिरावट के आसार बनेंगे. 

गुरुवार को सेंसेक्‍स 304 अंक टूटकर 60,353 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 51 अंक गिरकर 17,992 पर आ गया था. इस सप्‍ताह दो कारोबारी सत्र में बाजार को गिरावट झेलनी पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या है हाल?

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली. डाओ जोन्स (Dow Jones) 340 अंक फिसलकर बंद हुआ. टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक (Nasdaq) मे 1.47 फीसदी और S&P 500 में 1.16 फीसदी की गिरावट रही. अमेरिका में रोजगार की हालत उम्मीद से बेहतर है. एडीपी नेशनल इंप्लॉयमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में प्राइवेट सेक्टर ने 2.35 लाख नई नौकरियां दी गई.

वहीं एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई में 0.11 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.37 फीसदा की तेजी है. वहीं SGX Nifty में 40 अंकों की गिरावट है.

बाजार पर इसका भी असर

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली बदलाव के साथ 79.02 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 0.30 डॉलर टूटकर 74.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

FIIs/DIIs डेटा

इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी और राजनैतिक कारणों से बाजार पर बिकवाली का दबाव है. आने वाले समय में यह बिकवाली और बढ़ सकती है. 5 जनवरी को FII ने 1,449 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DII ने 194 करोड़ की बिकवाली की. कुल मिलाकर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से 1,643 करोड़ की बिकवाली की गई.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Reliance Industries: Jio ने मैनचेस्टर सिटी के साथ रीजनल पार्टनरशिप की है. भारत का अग्रणी डिजिटल सेवा ब्रांड देश में क्लब का आधिकारिक मोबाइल संचार नेटवर्क भागीदार बन गया है. मैनचेस्टर सिटी के ओटीटी प्लेटफॉर्म CITY को JioTV प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जाएगा.

NTPC: एनटीपीसी लिमिटेड ने बिजली उत्पादन के 300 बिलियन यूनिट (बीयू) के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं एनटीपीसी ने 73.7% पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर या कैपेसिटी यूटिलाइजेशन) दर्ज किया है, जो एक साल पहले 68.5% था. एनटीपीसी का कैप्टिव कोयला उत्पादन 14.6 एमएमटी रहा, जो साल-दर-साल 51% अधिक है.

Godrej Consumer Products: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गुरुवार को कहा कि फर्म को अपने होम और पर्सनल केयर उत्पादों की मजबूत मांग और इनपुट लागत में कमी के कारण तीसरी तिमाही में बिक्री में वृद्धि और लाभ मार्जिन की उम्मीद है.

L&T: एलएंडटी की सहायक कंपनी एलएंडटी रियल्टी डेवलपर्स लिमिटेड ने गुरुवार को इंजीनियरिंग और निर्माण समूह थिंक टॉवर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने पर सहमति जताई है.

Rail Vikas Nigam: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) से 166 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×