ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Down: सेंसेक्स 825 अंक धड़ाम, स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट

Share Market: वैश्विक उथल-पुथल के बीच सोमवार को भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर दबाव में आ गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैश्विक उथल-पुथल के बीच 23 अक्टूबर को भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) दबाव में आ गए. निफ्टी (Nifty) 260 अंक (1.34%) गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 19,281.75 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स (Sensex) 825.74 अंक या 1.26% गिरकर 64,571 पर बंद हुआ.

निफ्टी मिड-कैप 100 और स्मॉल-कैप 100 में 2.7% और 3.6% की गिरावट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्टरों की बात करें तो मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी 2-3 प्रतिशत की गिरावट रही.

पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय संघर्ष का डर और यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेतों की चिंता बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण रही. साथ ही इस बार मौसम की मार के कारण भी बाजार को मजबूती नहीं मिली है.

वैश्विक बाजार से संकेत लेते हुए निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुआ और अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में ही बंद हुए.

पश्चिम एशिया में तनाव के चलते बाजार में उथल पुथल

पश्चिम एशिया में तनाव के चलते बाजार में उथल पुथल है. बाजार पर दबाव बढ़ गया है. 10 साल की अवधि वाले अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है, जो जुलाई 2007 में पहुंचे ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है.

एलटीआईमाइंडट्री, अडानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और यूपीएल निफ्टी के सबसे खराब शेयरों में से थे, जबकि एमएंडएम और बजाज फाइनेंस मुनाफे में रहे.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स का हाल

Share Market: वैश्विक उथल-पुथल के बीच सोमवार को भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर दबाव में आ गए.

निवेशकों को 7.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

23 अक्टूबर 2023 को मार्केट कैप गिरकर 311.33 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 7.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. वहीं 20 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 318.90 लाख करोड़ रुपये था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×