ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, Sensex 60,000 के करीब

Share Market News Update: BSE सेंसेक्स ने 59,789.6 और NSE निफ्टी 50 ने 17,808.6 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News Live Update: गुरुवार 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त खरीदारी हो रही है. विदेशी बाजारों से आये तेजी के रुझान के बीच सुबह घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी ने मजबूत शुरुआत की थी. सेंसेक्स 59,358 और NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 17,670 पर खुला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी तक के कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स ने 59,789.6 और NSE निफ्टी 50 ने 17,808.6 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

खबर लिखे जाते समय NSE निफ्टी 50 1.55% या 272 अंक की उछाल के साथ 17,806.95 और BSE सेंसेक्स 1.6% या 940 अंक की बढ़त के साथ 59,868.07 पर ट्रेड हो रहा था.

NSE के 50 शेयरों वाले निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व के शेयर में है. बजाज फिनसर्व 5.56% की उछाल के साथ ट्रैड हो रहा है. टाटा मोटर्स, हिंडालको, कोल इंडिया और L&T के स्टॉक में भी अच्छी तेजी है.

वहीं HDFC लाइफ, डॉ रेड्डी लैब्स, ब्रिटानिया, श्री सीमेंट, नेस्ले इंडिया के शेयर कमजोरी के साथ नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

इससे पहले 22 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी दर्ज की गई थी. बीएसई सेंसेक्स 0.13% या करीब 78 अंक गिरकर 58,927.33 पर और NSE निफ्टी 0.09% या 15.35 अंक की कमजोरी के साथ 17,546.65 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×