UP समेत पांच राज्यों में वोटो की गिणती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में उत्तरप्रदेश (UP Election Result) में बीजेपी की सत्ता वापसी लगभग तय लग रही है. UP के अलावा गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी पंजाब में आसानी से सरकार बना सकती है.
इन पांच राज्यों के शुरुआती चुनाव नतीजों से शेयर बाजार (Stock Market) खुश दिख रहा है. इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन भारतीय शेयर में जबरदस्त तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 2.5% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
खबर लिखें जाते समय 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.5% यानी 1372 अंक चढ़कर 56,019 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE निफ्टी 2.35% या 384 अंक ऊपर 16,730 पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के केवल 2 शेयर्स लाल निशान में-
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर्स में तेजी है. केवल टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, SBI और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 5-6% तक की तेजी है.
क्रूड ऑइल के प्राइस में बड़ी गिरावट-
अमेरिका द्वारा रूस के ऑइल इम्पोर्ट पर बैन लगाने के बाद यूनाइटेड अरब ईमिरेट्स (UAE) ने क्रूड ऑइल के सप्लाई को बढ़ाने की बात कहीं. इससे क्रूड ऑइल के प्राइस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. क्रूड ऑइल का प्राइस प्रति बैरल $30 डॉलर घटा.
विदेशी बाजारों में भी तेजी-
मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से भी घरेलू बाजार में उछाल देखी जा रही है. कल अमेरिका के शेयर बाजारों में शानदार तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 2.5% और डाउ जोन्स 2% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 3.59% उछला.
सिंगापुर, जापान, हांगकांग, ताइवान और साउथकोरिया और चीन के मार्केट में 1-3% की तेजी है.
बीते दिन भी बाजार में थी शानदार तेजी-
कल बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे. सेंसेक्स 1223 पॉइंट्स की तेजी के साथ 54,647 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी 50 करीब 330 अंक उछलकर 16,345 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)