ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 मार्च: 450 प्वाइंट चढ़ा Sensex,टाटा मोटर्स-विप्रो के शेयर चढ़े

सुबह से ही बाजार में अच्छी उछाल देखी गई. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार 2 मार्च को तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों में करीब 1% की तेजी रही. काफी वॉलिटेलिटी के बीच आखिरी समय में बाजार में ज्यादा उछाल देखी गई. आइए जानते हैं बाजार में क्या रहा अहम-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से BSE सेंसेक्स आसानी से 50,000 के ऊपर बंद हुआ. इसी तरह NSE का इंडेक्स निफ्टी भी 14,900 के ऊपर पहुंच गया.

2 मार्च के कारोबार की बड़ी बातें-

  • मंगलवार को सेंसेक्स 447 प्वाइंट जबकि निफ्टी इंडेक्स 157 प्वाइंट उछला.

  • सेंसेक्स पैक के 30 में 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही.

  • टाटा मोटर्स, NTPC, अडानी पोर्ट्स, BPCL, ग्रसिम और UPL के शेयर तेजी से अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंचे.

  • ऑटो, IT क्षेत्र के शेयरों में अच्छी उछाल से निफ्टी ऑटो और IT इंडेक्स 3% की अच्छी उछाल के साथ बंद हुए. बीते दिन भी ऑटो शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई थी.

  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निफ्टी की तरह ही मजबूत हुए. स्मॉलकैप इंडेक्स 1.24% चढ़ा जबकि मिडकैप इंडेक्स में 1.70% की बड़ी तेजी देखी गई.

  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 7.92% की गिरावट के बाद 23.60 पर आ गया है.

0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,865.30

  • क्लोज- 14,909.10

  • बदलाव- (+1.07%)

  • हाई- 14,959.10

  • लो- 14,760.80

सेंसेक्स

  • ओपन- 50,258.09

  • क्लोज- 50,296.89

  • बदलाव- (+0.90%)

  • हाई- 50,439.82

  • लो- 49,807.12

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही बाजार में उछाल की वजह-

मार्केट को विदेशी बाजारों के अच्छे संकेतों से मदद मिली. सुबह से ही बाजार में अच्छी उछाल देखी गई. बॉन्ड यील्ड हाल में तुलनात्मक तौर पर स्थिर रहा है जिससे भी निवेशकों का भरोसा लौट रहा है. US में 1.9 ट्रिलियन डॉलर के बड़े स्टिमुलस पैकेज के मोर्चे पर प्रगति से भी बाजार में उत्साह दिखा है. बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक्स की वैल्यूएशन में भी सुधार आया था. रिटेल निवेशकों द्वारा बाजार में इस वजह से अच्छी खरीद देखी गई.

किन सेक्टरों का प्रदर्शन बेहतर?

मंगलवार को निफ्टी के लगभग सारे सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. ऑटो और IT इंडेक्स सर्वाधिक करीब 3% चढ़े. इसी तरह फार्मा, FMCG क्षेत्रों में भी 1.35% की अच्छी तेजी रही. एनर्जी, रियल्टी और मेटल इंडेक्सों में 0.75% की उछाल देखी गई. वहीं बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स मामूली तेजी से करीब 0.3% मजबूत हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में सर्वाधिक तेजी

  • टाटा मोटर्स (+5.13%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+4.58%)

  • विप्रो (+4.46%)

  • अडानी पोर्ट्स (+4.09%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.91%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ONGC (-2.61%)

  • HDFC (-1.21%)

  • डॉ रेड्डी लैब्स (-1.09%)

  • पावर ग्रिड (-0.95%)

  • कोल इंडिया (-0.55%)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, रिलायंस और भारती एयरटेल तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार, टाटा मोटर्स, NTPC और IOC के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत-

आने वाले दिनों में बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों पर बाजार की खासी नजर होगी. बाजार FII निवेश, कोरोना से जुड़ी खबरों पर भी निर्भर करेगा. निवेशकों को बाजार में सावधान रहकर व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×