ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 मई: हरे निशान पर बंद शेयर बाजार, ऑटो-IT शेयरों में तेजी

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.32% की उछाल के बाद 22.03 पर पहुंच गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को अच्छी तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स में 0.5% जबकि NSE निफ्टी में करीब 0.75% की तेजी रही. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच निवेशकों ने कोविड चिंताओं के बावजूद खरीदारी की. बीते दिन भी बाजार करीब 0.85% चढ़ा था. आइए देखते हैं बाजार में क्या रहा अहम-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से सेंसेक्स 49,000 के करीब बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी बाजार बंद होते समय 14,700 के ऊपर रहा.

6 मई के कारोबार की बड़ी बातें

  • BSE सेंसेक्स 272 प्वाइंट मजबूत हुआ जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 107 प्वाइंट्स चढ़ा.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 10 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 35 शेयर चढ़े.
  • निफ्टी पैक में सन फार्मा, हिंडालको, विप्रो, टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • हीरो मोटोकॉर्प का शेयर तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले मजबूत होते हुए करीब 5% चढ़ा.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी निफ्टी की तरह ही मजबूत हुए. मिडकैप इंडेक्स में तेजी 0.94% की रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% चढ़ा.
  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.32% की उछाल के बाद 22.03 पर पहुंच गया है.
0

बाजार की चाल

निफ्टी

  • ओपन- 14,668.35
  • क्लोज- 14,724.80
  • बदलाव- (+0.73%)
  • हाई- 14,743.90
  • लो- 14,611.50

सेंसेक्स

  • ओपन- 48,877.78
  • क्लोज- 48,949.76
  • बदलाव- (+0.56%)
  • हाई- 49,011.31
  • लो- 48,614.11
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में मजबूती की क्या रही वजह

उतार चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट में 6 मई को बुल्स की पकड़ रही. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के दम पर बाजार में अच्छी उछाल देखी गई. बीते दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के भय के कारण हुई गिरावट से स्टॉक्स के वैल्यूएशन में थोड़ा सुधार आया है. ऐसे में रिटेल निवेशकों द्वारा च्छे शेयरों की मांग दिख रही है. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक संतुष्ट हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन नहीं होने से निवेशकों को थोड़ी राहत है.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

बीते दिन की ही तरह गुरुवार को भी निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी ऑटो और IT इंडेक्स करीब 1.8% चढ़े. वहीं, रियलिटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी इंडेक्स में तेजी 0.7% के करीब रही. मेटल क्षेत्र सर्वाधिक चढ़ते हुए 2.5% ऊपर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.13% जबकि FMCG इंडेक्स 0.44% मजबूत हुआ. फार्मा सेक्टर 0.23% टूटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • हिंडालको (+5.67%)
  • हीरो मोटोकॉर्प (+4.67%)
  • विप्रो (+4.41%)
  • टाटा मोटर्स (+3.28%)
  • टाटा स्टील (+3.07%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • UPL (-1.43%)
  • बजाज फिनसर्व (-1.03%)
  • पावर ग्रिड (-1.01%)
  • सन फार्मा (-0.83%)
  • NTPC (-0.77%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, सिप्ला और JSW स्टील तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और SBI के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×