Stock Market News Update Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.02% यानी 12 अंको की गिरावट के साथ 61,223 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.01% या करीब 2 प्वांइट नीचे 18,255 पर आ गया.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.02% की कमजोरी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.75% चढ़ा.
निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-
निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि 20 शेयर्स चढ़े. निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंज्यूमर का शेयर रहा. टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 4.19% चढ़कर ₹760.8 पर बंद हुआ. IOC, TCS, इंफोसिस और अदानी पोर्ट्स के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े.
वैल्यू के हिसाब से एनएसई पर रिलायंस, इंफोसिस और TCS के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, IOC और विप्रो के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.
इन शेयरों में गिरावट-
वहीं, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, UPL और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2% से ज्यादा टूटे.
फ्लैट कारोबार की क्या रही वजह?
विदेशी बाजारों से आए कमजोरी के संकेतो के बीच सुबह सेंसेक्स 195 अंक नीचे 61,040 पर खुला था. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 478 की गिरावट के साथ 60,757 पर चला गया था. हालांकि बाजार ने नीचले स्तर से अच्छी रिकवरी की और अंत में मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ.
वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.96% गिरकर 16.55 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक, FMCG, फार्मा, ऑटो, मेटल, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया इंडेक्स 0.19% से 0.71% तक गिरे. वहीं, रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स 1.15% उछला. IT इंडेक्स भी 0.5% से ज्यादा बढ़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)