ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 709 अंक गिरा, यहां जानें वजह

Stock Market News: फेड कल ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने पर फैसला लेगा. दुनियाभर के मार्केट की नजर फेड के फैसले पर होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: मंगलवार 15 मार्च को शेयर बाजार की लगातार पांच दिनों की रैली पर ब्रेक लग गया. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.26% या 709 अंको की गिरावट के साथ 55,777 पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.23% या 208 पॉइंट्स गिरकर 16,663 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.41% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.87% गिरा.

क्यों गिरा बाजार?

फेड कल ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने पर फैसला लेगा. दुनियाभर के मार्केट की नजर फेड के फैसले पर होगी.

रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इससे बाजार का मूड खराब हुआ. चीन में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसकी वजह से चीन के शेयर बाजार में बिकवाली का दबाब रहा. बाकी देशों द्वारा रूस पर लग सकने वाले और कड़े प्रतिबंधो से भी बाजार ने मोमेंटम खोया.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं,14 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंज्यूमर का शेयर रहा. टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 3.69% उछलकर ₹748.9 पर बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा और सिप्ला के शेयर 2-2% चढ़े. श्री सीमेंट का शेयर 1.82% और मारुती का शेयर 1.25% चढ़कर बंद हुआ.

ये शेयर्स गिरे-

वहीं, टाटा स्टील और हिंडालको के शेयर्स 5% से ज्यादा टूटे. ONGC, कोल इंडिया और JSW स्टील के शेयरों में 3.62% से 4.89% तक की गिरावट दर्ज की गई.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.09% चढ़कर 26.73 पर आ गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को केवल ऑटो और FMCG इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. मेटल शेयरों की आज जबरदस्त पिटाई हुई. मेटल इंडेक्स 4% गिरा. IT, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में भी 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स भी नीचे बंद हुए. वहीं, ऑटो इंडेक्स 0.5% और FMCG इंडेक्स

कल बाजार में थी अच्छी तेजी-

कल BSE सेंसेक्स 1.68% यानी 935 अंको की उछाल के साथ 56,486 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 240 पॉइंट्स बढ़कर 16,871 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×