Stock Market Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में रही अच्छी तेजी से सेंसेक्स ने वापस से 57,000 और निफ्टी ने 17,000 का स्तर पाया. ब्लूचीप स्टॉक्स पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 0.7% उछले.
सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 384 प्वांइट ऊपर 57,315 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 117 प्वांइट बढ़कर 17,072 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट में बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा मजबूती रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.27% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9% की तेजी के साथ बंद हुआ.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर में मजबूती और 15 शेयर में कमजोरी रही. 3.67% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में पॉवरग्रिड का शेयर रहा. IOC का शेयर 3.03% चढ़ा. ONGC, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर्स भी 2% से ज्यादा उछले.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर चढ़े. सेंसेक्स पर पॉवरग्रिड, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और NTPC के शेयर में प्रमुख रूप से तेजी रही.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी
वहीं, दूसरी तरफ डिवीस लैब्स के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. डिवीस लैब्स का स्टॉक 1.76% टूटकर ₹4,483 पर बंद हुआ. JSW स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.75% से 1.66% तक की कमजोरी रही.
23 दिसंबर को आईटीसी, SBI और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.
बाजार में क्या रही तेजी की वजह?
ग्लोबल बाजारों में रही तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा. एक तरफ फॉरेन निवेशक बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, वहीं दुसरी तरफ रिटेल निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में अच्छी खरीदारी कर रहे हैं. PSU बैंक, FMCG, आईटी और रियलिटी शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.58% कमजोर होकर 15.82 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
गुरुवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.31% की तेजी रही. आईटी, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, ऑटो और फार्मा इंडेक्स भी 0.71% से 1.34% तक चढ़े.
बीते दिन बुधवार को सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर 56,930 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 184 प्वांइट की मजबूती के साथ 16,955 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)