ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पेट्रोल-डीजल और महंगा करेगा ये अमेरिकी फैसला 

अमेरिका ने ईरान से तेल मंगाने से भारत समेत कुछ देशों फिलहाल छूट दे रखी है. यह खत्म हो सकती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की से ईरान से तेल आयात करने की छूट खत्म करने जा रहा है. अमेरिका ने कहा है कि अगर इन देशों ने ईरान से तेल खरीदना जारी रखा तो उन्हें अब तक अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली हुई छूट खत्म हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज हो सकता है कि छूट खत्म होने का ऐलान

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सोमवार को भारत समेत पांचों देशों के लिए ईरान से तेल मंगाने पर लगे प्रतिबंध से छूट खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं. ये छूट 2 मई तक लागू है. कहा जा रहा है कि इन देशों के लिए कुछ दिनों तक और छूट दी जा सकती है लेकिन अमेरिकी प्रशासन की ओर से अभी इसके कोई संकेत नहीं हैं.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक पांचों देशों को अमेरिकी प्रतिबंध से मिली छूट खत्म होने की खबरों के बाद कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान की कमाई पर और चोट करेगा अमेरिका

भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की को अगर इन प्रतिबंधों से छूट नहीं मिली तो पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं. एशिया में भारत और चीन कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक हैं. वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों को छूट खत्म करने का फैसला लिया था, जिन्हें फिलहाल ईरान से तेल आयात करने की इजाजत मिली हुई है. अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका तेल बेचने से हो रही ईरान की कमाई को और कम करने के लिए दबाव बढ़ाना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप प्रशासन ने 2015 में ईरान और दुनिया के छह और देशों के साथ हुए न्यूक्लियर समझौते से वापस हाथ खींच लिए थे. इसके बाद ईरान तेल के निर्यात पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिए थे. पिछले साल नवंबर के बाद इटली, ग्रीस और ताइवान ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया था. लेकिन भारत समेत पांच देशों ने जारी रखा था. अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट के लिए उन्होंने लॉबिंग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×