ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियोकॉन ने कहा,नोटबंदी की वजह से दब गए हजारों करोड़ के कर्ज में

वीडियोकॉन ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने और ब्राजील सरकार के रवैये से भी इसे नुकसान हुआ 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियोकोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 39000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज में दबे होने का ठीकरा मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले फर फोड़ा है. कंज्यूमर अप्लायंस कंपनी वीडियोकॉन ने अपने कर्ज के लिए मोदी सरकार के अलावा सुप्रीम कोर्ट और ब्राजील की सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजरेगी वीडियोकॉन

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज दिवालिया घोषित किए जाने की प्रक्रिया में है. पिछले सप्ताह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने वीडियोकॉन को कर्ज देने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की अपील मंजूर कर ली थी. स्टेट बैंक की अगुआई में कर्जदाताओं ने ट्रिब्यूनल में दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अपील की थी.

इस प्रक्रिया के तहत कंपनी के लिए अगले छह महीने में नए मालिकों की तलाश शुरू की जाएगी. इस फैसले के बाद वीडियोकॉन कंपनी पर वापस नियंत्रण के लिए अपील दायर की थी. स्टॉक एक्सचेंजों की दी गई सूचना में इसका जिक्र है.

सुप्रीम कोर्ट और ब्राजील सरकार पर भी आरोप

वीडियोकॉन की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई गई सूचना में कहा गया है कि नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू होने की वजह से कैथोड रे ट्यूब (CRT)टेलीविजन बनाने के लिए जरूरी सप्लाई रूक गई और इसे अपना यह कारोबार बंद करना पड़ा. जबकि इसका तेल और गैस कारोबार ब्राजील में लालफीताशाही में फंस गया.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पेक्ट्रम लाइसेंसों में गड़बड़ी के बाद टेलीकॉम लाइसेंसों को रद्द किए जाने की वजह से इसका टेलीकॉम कारोबार भी घाटे में चला गया. कंपनी की स्थिति खराब होने की वजह से पिछले पांच साल में वीडियोकॉन के शेयर में 96 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई है. मंगलवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज में इसका शेयर सिर्फ 7.56 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियोकॉन का तेल और गैस कारोबार को ब्राजील सरकार की हरी झंडी नहीं मिली. वीडियोकॉन ब्राजील पेट्रोलियम लिमिटेड के साथ अपना वेंचर शुरू करना चाहती थी. फरवरी 2012 में भारत में जब सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए तो इसका रेवेन्यू स्त्रोत खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें - चंदा कोचर और शिखा शर्मा: एक कुल, एक गुरु और एक जैसे विवाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×