ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zomato Share में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, शेयरों में 15% बढ़त का राज क्या है?

Zomato शेयर में आई इस जबरदस्त तेजी से बहुत लंबे समय के बाद कंपनी का मार्केट कैप 50,000 करोड़ के पार पहुंचा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Zomato Share: कंपनी द्वारा मार्च तिमाही नतीजे जारी किए जाने के बाद शेयर में जबरदस्त रैली देखने को मिली. मंगलवार के शुरूआती कारोबार में जोमैटो (Zomato) का स्टॉक करीब 19% उछल गया. शुरूआती कारोबार में स्टॉक का भाव 67.6 रुपए तक चला गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में हल्की करेक्शन देखने को मिली. बाजार बंद होते समय शेयर में करीब 14% तेजी रही. जोमैटो का स्टॉक ₹7.9 चढ़कर 64.95 रुपए पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्केट कैप पहुंचा 50,000 करोड़ के पार

कुछ दिनों पहले ही जोमैटो के शेयर में भारी बिकवाली का दबाब देखने को मिल रहा था. कंपनी के शेयर लगातार रिकॉर्ड लो बना रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप रिकॉर्ड 1,33,144 करोड़ रुपए (नवंबर 2021 में) से घटकर 45,381 करोड़ पर आ गया था. शेयर बाजार पर लिस्ट होने के बाद से मंगलवार के कारोबार के दौरान जोमैटो के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली.

जोमैटो के शेयर में आई इस जबरदस्त तेजी से बहुत लंबे समय के बाद कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) 50,000 करोड़ के पार पहुंचा है.

मार्च तिमाही में कंपनी का नुकसान 3 गुणा बढ़ा

कंपनी का शुद्ध घाटा (Net Loss) बढ़कर 359.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 134.2 करोड़ रुपये था. यानी शुद्ध घाटा लगभग तीन गुना बढ़ गया है.

चौथे तिमाही में Zomato का ऑपरेशन से कमाया गया राजस्व (रेवेन्यू) 1211.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 692.4 करोड़ रुपये था. यानी ऑपरेशनल रेवेन्यू में 75 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. भले भी चौथे तिमाही में कंपनी का लॉस 3 गुणा बढ़ा हो लेकिन कंपनी के रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली.

Zomato ने कहा कि उसने Q4FY22 में 300 से अधिक नए शहरों में अपनी डिलीवरी शुरू की है. यानी कंपनी के अनुसार अब पूरे भारत में हजार से अधिक कस्बों और शहरों में वो फूड डिलीवरी कर रही है.

पूरे वित्तीय वर्ष 2022 के लिए, कंपनी का घाटा 1222.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 816.4 रुपये ही था. दूसरी तरफ रेवेन्यू 1993.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 4192.4 करोड़ रुपये हो गया.

0

ब्रोकरेज हाउस बुलिश

कंपनी को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो के शेयर के लिए 135 रुपए का टारगेट रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×