ADVERTISEMENTREMOVE AD

LPG Connection: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेना महंगा हुआ, बढ़ी हुई दरें आज से लागू

LPG Connection: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेने की बढ़ी हुई नई दरें आज 28 जून (मंगलवार) से लागू हो गई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

LPG Connection Rate Hike: घरेलू के बाद अब आज से कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा. तेल कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों को बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई नई दरें आज 28 जून (मंगलवार) से लागू हो गई हैं. अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर 2550 रुपए के बजाय 3600 रुपए देने होंगे. यानी कि 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर 1050 रुपए बढ़ गया हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए भी सिक्योरिटी डिपॉजिट की दर बढ़ाई गई हैं. 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की दर को बढ़ाकर तेल कंपनियों ने 7350 रुपए कर दिया है. पहले इस कनेक्शन के लिए 6450 रुपए देने होते थे लेकिन इसमें भी 900 रुपए प्रति गैस कनेक्शन का इजाफा किया गया है.

LOT के साथ 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम में भी इजाफा किया है. कनेक्शन के दाम में 4800 रुपए से बढ़ोतरी कर इसे 5850 रुपए कर दिया है. इसके अलावा LOT के साथ 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम 8700 रुपए से बढ़ाकर 9600 रुपए कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 16 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के वन टाइम डिपॉजिट दर को बढ़ाया था. घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन में डिपॉजिट रेट को 1450 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए कर दिया है, यानी कि घरेलू गैस कनेक्शन में 750 रुपए का इजाफा किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×