ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी, फ्रिज जैसे घर के सामान हुए महंगे, आगे भी राहत के नहीं आसार

अगर महंगाई का ऐसा ही दबाव बना रहा तो एक बार फिर से प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले 1 महीने से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सामान बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाते जा रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स में गाड़ी, टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर, किताबें, ज्वेलरी, मेडिकल उपकरण, खिलौने जैसी चीजें आती हैं. ये प्रोडक्ट दिन-ब-दिन महंगे होते जा रहे हैं. कंपनियां करीब दो बार प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा चुकी हैं और हर बार दाम करीब 4-6% तक बढ़ाए गए हैं. कंपनियों का साफ तौर पर कहना है कि अगर महंगाई का ऐसा ही दबाव बना रहा तो एक बार फिर से इन प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं. साफ है आम आदमी पर महंगाई का शिकंजा कसता जा रहा है. आने वाले दिनों में चीजों के दाम और बढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

जेपी मॉर्गन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि हर तरह की कमोडिटी के दाम बढ़ रहे हैं. धातुओं से लेकर एग्री प्रोडक्ट्स और पेट्रोल से लेकर डीजल तक के दाम बढ़ते जा रहे हैं. और ये दाम अभी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है और प्रोडक्ट के दाम इसकी साफ गवाही देते हैं.

बिजनेस स्टैंडर्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कई सारी धातुओं जैसे स्टील, कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक, निकेल, टिन और लेड के दामों में करीब 4 से लेकर 24% की बढ़ोतरी हो चुकी है. दूसरी तरफ सिर्फ एक महीने में ही क्रूड ऑयल का भाव 21.5% छलांग मार चुका है. खाने के तेल की तरफ नजर दौड़ाएं तो वहां भी तेजी है. सोया और पाम ऑयल की कीमतें इसी दौरान 9-12% तक बढ़ गईं है.

क्रिसिल के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में स्टील के दाम में करीब 29% का उछाल आया है. सुई से लेकर ट्रक बनाने तक और घर से लेकर फ्लाईओवर बनाने में स्टील सबसे अहम कच्चा माल होता है. अगर स्टील के दाम बढ़ते हैं तो इससे जुड़ी सभी वस्तुओं और सेवाओं में दाम बढ़ सकते हैं.
0

सीमेंट के भाव भी बढ़ने के आसार

अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीमेंट के भाव भी बढ़ सकते हैं. भारती सीमेंट के डायरेक्टर रविंद्र रेड्डी का कहना है कि जिस तरह से महंगाई का दबाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में सीमेंट के भाव 10-15 रुपये प्रति बैग बढ़ सकते हैं. सीमेंट के भाव बढ़ने का सीधा असर हाउसिंग सेक्टर पर होगा. ऐसे में आने वाले दिनों में डेवलपर्स घरों की कीमतें भी बढ़ा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ एक महीने इतने बढ़ गए दाम

  • टिन- 24.7%

  • कॉपर- 18.80%

  • निकेल- 11.40%

  • जिंक- 10.80%

  • एल्यूमीनियम- 9.60%

  • लेड- 4.8%

  • ब्रेंट क्रूड- 21.5%

  • क्रूड पाम ऑयल 12.2%

  • सोया ऑयल इंदौर- 9.10%

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि उनके लिए अब कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है. एक तरफ तो कंपनियों को मिलने वाले कच्चे माल का भाव बढ़ गया है और दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेस गुड्स की कम हुई सप्लाई

मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स के मामले में चीन से काफी सारा माल सप्लाई होता है. लेकिन दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बीच इंपोर्ट को लेकर कुछ बंदिशों के बाद ये सामान भारत नहीं आ पा रहा था. सप्लाई में आई कमी की वजह से भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक-कार भी होंगीं महंगीं

ऑटो मोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह से कमोडिटी बाजार में तेजी देखने को मिली हैं, इसी के साथ गाड़ियों की कीमतों में भी तेजी देखने को मिलेगी. ऑटो सेक्टर में कच्चे माल के तौर पर धातुओं का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और धातुएं इंटरनेशनल मार्केट में महंगी होने से कंपनी पर बोझ बढ़ेगा और महंगाई का ये बोझ कंपनियां कंज्यूमर पर बढ़ा देंगी. कुछ गाड़ियां तो पहले से ही महंगी हो चुकी हैं और आने वाले वक्त में और ज्यादा महंगी हो सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×