ADVERTISEMENTREMOVE AD

442 रुपये में दो केले, कुछ भी गलत नहीं: होटल फेडरेशन

जीएस कोहली ने कहा, इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस का दो केले के लिए 442 रुपये चुकाने का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. अब होटल फेडरेशन ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (FHRAI) के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने राहुल बोस से दो केले के लिए 442 रुपये वसूलना सही बताया है.

जीएस कोहली ने कहा, इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है. जीएसटी वसूलने वाली बात पर कोहली ने कहा कि होटल पर 18 फीसदी जीएसटी वसूलना कानूनी तौर पर सही है. ये सरकार की ओर से जारी किया गया आदेश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'होटल, फल और सब्जियों की बिक्री या खरीद नहीं करता'

राहुल चंडीगढ़ के जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में रुके थे, जहां उन्हें दो केलों के लिए 442 रुपए का बिल थमा दिया गया. राहुल ने केले के साथ उसके 442 रुपये के बिल का वीडियो बनाकर 22 जुलाई सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ. अब सफाई देते हुए फेडरेशन ने कहा, "होटल, फल और सब्जियों की बिक्री या खरीद नहीं करता है. लेकिन अपने मेहमानों के लिए रहने और रेस्स्टोरेंट की सेवा देता है. इसमें खाने और पीने की चीजें भी शामिल होती हैं."

शहर में सड़क किनारे दुकानों पर केला मार्केट प्राइज पर खरीदा जा सकता है. लेकिन होटल में सिर्फ प्रोडक्ट नहीं बल्कि इसके साथ सर्विस, क्वॉलिटी, कटलरी और साफ सुथरे फल मिलते हैं. इसलिए ग्राहक से इतना चार्ज करना वाजिब है.
जीएस कोहली, उपाध्यक्ष, FHRAI

जीएस कोहली ने भी कहा कि सड़क किनारे दुकानों पर कॉफी दस रुपये में मिल जाती है, जबकि लग्जरी होटल में यही कॉफी 250 रुपये में दी जाती है.

होटल को 25 हजार का लगा फटका

इससे पहले 442 रुपये में केले खरीदने का विवाद बढ़ने पर एक्साइज एंड टैक्सेसन डिपार्टमेंट ने होटल पर 25 हजार का जुर्माना लगा दिया. होटल पर CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन का आरोप लगाया, मतलब टैक्स से छूट वाली चीजों पर जबरन टैक्स वसूलने का आरोप.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×