ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का असर, दुनिया के अमीरों ने गंवाए 44,400 करोड़ डॉलर

चीन से निकले इस वायरस ने दुनियाभर में  हड़कंप मचाया हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछला हफ्ता दुनियाभर में बाजारों के लिए बेहद खराब रहा. दुनियाभर के शेयर बाजारों में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है. दुनिया के दिग्गज निवेशकों ने भी इस कमजोरी के दौर में भयानक पैसा गंवाया है. दुनिया के 500 अमीर लोगों की संपत्ति में करीब 44,400 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. अमेरिकी बाजारों के लिए तो बीता हफ्ता 2008 की आर्थिक मंदी के बाद बाजार के लिए सबसे खराब रहा और इसकी बड़ी वजह है कोरोनावायरस. चीन से निकले इस वायरस ने दुनियाभर में  हड़कंप मचाया हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, LVMH के चेयरमैन बर्नाड अरनॉल्ट की संपत्ति में खासी कमी देखने को मिली है.
  • जेफ बेजोस- एमेजॉन (1190 बिलियन डॉलर)
  • बिल गेट्स- माइक्रोसॉफ्ट (1000 बिलियन डॉलर)
  • बर्नाड अरनॉल्ट- LVMH (1000 बिलियन डॉलर)
  • एलॉन मस्क- टेस्ला (900 बिलियन डॉलर)
  • वॉरने बफेट- बर्कशायर हैथवे (880 बिलियन डॉलर)
  • अमानिको ओर्टेगा- इंडिटैक्स (680 बिलियन डॉलर)
  • मार्क जकरबर्ग- फेसबुक (660 बिलियन डॉलर)
  • लैरी पेज- अल्फाबेट (640 बिलियन डॉलर)
  • कार्लोस स्लिम- अमेरिका मोविल (630 बिलियन डॉलर)
चीन के वुहान से निकला ये वायरस अब तक दुनियाभर में अब तक करीब 80 हजार लोगों को अपनी जद में ले चुका है. वहीं 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इस गिरावट में निवेशक क्या करें?

कोरोनावायरस भले ही अब उतनी तेजी से नहीं फैल रहा लेकिन इसका असर लंबे समय तक रहेगा. यानी कारोबार पर असर अभी रहेगा. तो निवेशक सावधान रहें. बाजार में गिरावट का दौर अभी जारी रह सकता है. जहां निवेश करें सोच समझ कर करें. रिटेल, कोमोडिटी में ज्यादा चौकस रहने की जरूरत है. ट्रैवेल और होटल इंडस्ट्री के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं. तीसरे क्वार्टर के आंकड़े भी तय करेंगे कि बाजार का मूड कैसा रहेगा. तो उसे जरूर देखें. ये भी याद रखें कि गिरते बाजार निवेश का मौका भी देते हैं. तो जो लोग SIP के रास्ते जाना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका भी हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×