ADVERTISEMENT

Crypto पर लगाम की तैयारी, नियम तोड़ने पर लगेगा 20 करोड़ का जुर्मानाः रिपोर्ट

क्रिप्टोकरेंसी के नियमों का उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल.

Published
Crypto पर लगाम की तैयारी, नियम तोड़ने पर लगेगा 20 करोड़ का जुर्मानाः रिपोर्ट
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत क्रिप्टोकरेंसी (Crpytocurrency) की देखरेख करने के लिए अपने कैपिटल मार्केट्स रेगुलेटर को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, मौजूदा वक्त में चल रहे संसद सत्र में कानून पेश करने की योजना बना रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है इसके बाद सरकार की तरफ से क्रिप्टो होल्डर्स को इसे अपनी संपत्ति घोषित करने की छूट देगी और किसी भी नए नियमों को पूरा करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने कहा कि सरकार के इस बिल में क्रिप्टोकरेंसी के बजाय ‘Cryptoassets' शब्द का उपयोग करने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसको केंद्रीय बैंक अपनी डिजिटल करेंसी बना सकेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी के नियमों में किसी भी प्रकार के उल्लंघन करने वालों पर 20 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है, या फिर 1.5 साल की कैद हो सकती है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए न्यूनतम सीमा निर्धारित करने पर भी विचार कर सकती है.

ADVERTISEMENT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकार ने एक पुराने बिल पर फिर से काम किया है, जिसमें सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया था.

उन्होंने कहा कि देश में बिटक्वाइन को करेंसी के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है.

भारत में बढ़ी है क्रिप्टो मार्केट

एक क्रिप्टो-एनालिसिस फर्म, Chainalysis की अक्टूबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रिप्टो मार्केट जून 2021 तक 641% बढ़ी है.

सरकार अब डिजिटल करेंसीज से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स लगाने के बारे में सोच रही है और व्यापार के अनरेगुलेटेड स्थिति की वजह से वर्चुअल सिक्कों में लेनदेन के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल करेंसी से संबंधित एक समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान हुई चर्चा में कहा गया कि अनरेगुलेटेड क्रिप्टो मार्केट्स को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए अवसर बनने से रोकने पर भी काम करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×