प्रवर्तन निदेशालय ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिडेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कपिल वधावन को इकबाल मिर्ची के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
DHFL के खिलाफ चल रही है दिवाला कार्रवाई
एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने होम लोन देने वाली कंपनी डीएचएफएल के खिलाफ दिवाला कार्रवाई का मामला स्वीकार कर लिया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी के कर्ज और क्रेडिट संकट के हल के वास्ते दिवाला कार्रवाई के लिए आवेदन किया था. डीएचएफएल वित्तीय क्षेत्र की पहली कंपनी है जिसे दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के लिए भेजा गया है.
देश की तीसरी सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी काफी समय से नकदी संकट से जूझ रही है. केंद्रीय बैंक ने 20 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल को भंग करते हुए इसे प्रशासक के तहत भेज दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)