ADVERTISEMENTREMOVE AD

Elon Musk का Twitter- छीछालेदर, कोर्ट कचहरी...किन ट्विस्ट, टर्न से गुजरी ये डील?

Elon Musk Twitter Deal Timeline: मार्च से अक्टूबर तक, जानिए कब क्या-क्या हुआ?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने वाली डील पूरी कर ली है. इसके बाद से मस्क एक्शन में दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल समेत दो अन्य वरिष्ठ मैनेजरों को नौकरी से हटा दिया गया है. हालांकि ट्विटर-मस्क की ये डील ट्विस्ट और टर्न से भरपूर रही. कभी हां-कभी ना, आरोप प्रत्यारोप, छीछालेदर, कोर्ट-कचहरी होते हुए ये डील अपने मुकाम पर पहुंची है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क और ट्विटर के बीच सौदे की पूरी कहानी इसी साल मार्च से शुरू होती है. आइए जानते हैं कब और कैसे यह सौदा शुरू हुआ था? मस्क पीछे क्यों हटे थे? कोर्ट में क्या हुआ और आखिरकार मस्क को सौदे पर वापस क्यों लौटना पड़ा?

कहां से शुरू हुई कहानी?

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) में शुरूआती निवेश पर किसी ने कोई खास ध्यान नहीं दिया था. इस साल जनवरी में उन्होंने ट्विटर के शेयर खरीदने शुरू किए थे. मार्च आते-आते उनके पास ट्विटर के पांच प्रतिशत शेयर थे.

यहीं से एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील की पूरी कहानी शुरू होती है. दरअसल, मस्क ने अपने एक ट्वीट में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर ट्विटर की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. तब कुछ लोगों ने मस्क को सुझाव दिया था कि वह नया प्लेटफॉर्म बनाने के बजाय ट्विटर को ही खरीद लें.

जानिए कब क्या-क्या हुआ?

4 अप्रैल: ट्विटर में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलन मस्क सबसे बड़े शेयर धारक बने. उस वक्त मस्क के पास 3 अरब डॉलर के 7.35 करोड़ शेयर थे.

5 अप्रैल: एलन मस्क को शर्तों के साथ ट्विटर के बोर्ड में जगह ऑफर की गई. ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

9 अप्रैल: पहली बार एलन मस्क और सीईओ पराग अग्रवाल के बीच तल्खियां सामने आईं, जब दोनों के बीच ट्वीट के जरिए तीखे सवाल-जवाब हुए. मस्क ने ट्वीट किया "क्या ट्विटर मर रहा है?" इसके जवाब में अग्रवाल ने आलोचना को अनुपयोगी बताया. इसके बाद मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण की बात कही.

11 अप्रैल: ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने ऐलान किया कि मस्क ट्विटर बोर्ड मे शामिल नहीं होंगे.

14 अप्रैल: बोर्ड में शामिल नहीं किए जाने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की. ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के आधार पर 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की, जिसके बाद इस सौदे को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी.

15 अप्रैल: ट्विटर ने जबरन टेकओवर से बचने के लिए सुरक्षात्मक रणनीति 'Poison Pill' का ऐलान किया.

21 अप्रैल: मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई. जिसके बाद ट्विटर बोर्ड पर बातचीत का दबाव बढ़ गया.

25 अप्रैल: मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने और कंपनी को निजी तौर पर लेने का सौदा किया. तब मस्क ने कहा था कि उन्हें लगता है कि ट्विटर फ्री स्पीच के मंच के रूप में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं है.

29 अप्रैल: रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मस्क ने डील की फंडिंग के लिए 8.5 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला के शेयर बेचे.

0

5 मई: मस्क ने निवेशकों के विविध समूह से 7 बिलियन डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता के साथ ट्विटर खरीदने के अपने प्रस्ताव को और मजबूत किया.

10 मई: मस्क ने ट्विटर में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा देंगे.

13 मई: मस्क ने ट्विटर को खरीदने की अपनी योजना को अस्थायी रूस से होल्ड कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पैम और फर्जी खातों की संख्या का हवाला दिया था. इसके बाद ट्विटर के शेयरों में गिरावट आई, जबकि टेस्ला के शेयरों में तेजी से उछाल आया.

6 जून: बॉट अकाउंट की जानकारी को लेकर मस्क ने ट्विटर से डील तोड़ने की धमकी दी. उन्होंने कंपनी पर बॉट अकाउंट की सही जानकारी साझा नहीं करने का आरोप लगाया.

8 जुलाई: मस्क ने फिर डील तोड़ने की धमकी दी. इस बार मस्क ने कहा कि कंपनी ने उन्हें फेक अकाउंट्स की जानकारी नहीं दी है.

12 जुलाई: डील से पीछे हटने पर ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट में अपील की, मस्क भी ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे.

19 जुलाई: कोर्ट ने कहा कि मामले में सुनवाई अक्टूबर से शुरू होगी.

23 अगस्त: ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सिक्योरिटी के बचाव के लिए रेगुलेटर्स को गुमराह किया है.

5 अक्टूबर: मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर अपने पहले प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की बात कही. इस पर ट्विटर ने कहा कि ऑफर मिलने के बाद वो सौदा पूरा करेगी.

6 अक्टूबर: कोर्ट ने 17 अक्टूबर की सुनवाई टाली और दोनों पक्षों को 28 अक्टूबर तक समझौते पर पहुंचने और सौदा पूरा करने को कहा.

20 अक्टूबर: वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा कि वह इस कंपनी को संभालने के साथ ही करीब 75% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बना रहे हैं.

26 अक्टूबर: ट्विटर डील से पहले मस्क सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेड क्वॉर्टर पहुंचे. इस दौरान वह अपने साथ एक सिंक भी लेकर आए थे. मस्क ने अपना ट्विटर बायो भी बदल दिया है. बायो में उन्होंने खुद के लिए चीफ ट्वीट लिखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×